top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

फर्जी मुकदमे से परेशान सपाइयों ने एसएसपी को दिया ज्ञापन



केपीपीएन संवाददाता


लगातार हो रहे फर्जी मुकदमे से परेशान समाजवादी कार्यकर्ताओं ने आज लगभग 50 के संख्या में कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक से कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिसिया उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गुहार लगाई है।ज्ञात हो कि विवेक सिंह पुत्र राकेश शिवाजी नगर कॉलोनी महमूरगंज में रहते हैं उनके ऊपर 27 फरवरी को कुछ मनबढ़ युवकों ने पहले तो मारपीट किया फिर बाद में सिगरा थाने पर जाकर फर्जी तरीके से हरिजन एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया संज्ञान में आने के बाद लगभग 50 की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लकड़ के नेतृत्व में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी से मिलकर ज्ञापन दिया व समस्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गौरतलब हो कि मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने बताया कि विपक्ष के इशारे पर लगाता वाराणसी पुलिस कार्य कर रही है और फर्जी तरीके से हम समाजवादियों के ऊपर मुकदमा कर रही है जिससे हम परेशान रहे।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

コメント


bottom of page