केपीपीएन संवाददाता संभल । मिशन इंटरनेशनल अकैडमी में आन फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया यह आयोजन ऑनलाइन था सभी बच्चों ने ऑनलाइन पार्टिसिपेशन किया और पूरे साल मेहनत करने वाले बच्चों को मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल चुना गया स्कूल के मैनेजर श्री मुशीर खान तरीन मैं अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि हमें हर क्लास को ऐसे पढ़ना चाहिए जैसे कि हम किसी अगले मिशन पर जा रहे हैं हमारा जब एक मिशन पूरा होता है तो हमें अपने दूसरे मिशन की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए जो बच्चे इस साल अपने इंसान हाथ में पास होंगे वह अपने अगले मकसद के तरफ रवा दवा होना शुरू हो जाएं मेरी जहां भी जिस को भी जरूरत हो वह मुझे बिना संकोच भी संपर्क कर सकता है विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रोजमेरी डिसूजा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को अपने मकसद के बारे में पता होना चाहिए और वह अपने मकसद की कामयाबी के लिए दिन दुगनी रात चौगुनी मेहनत करें एग्जाम आपके करीब है उसके लिए आप एक रूटीन प्लान तैयार करें ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की कोशिश करें साथ ही साथ जो पड़े उसको एक रजिस्टर पर लिखते रहें जिसमें जितना पड़ा जिस सब्जेक्ट का पड़ा वह अंकित होता रहे हमें अपने शिक्षा का मैनेजमेंट भी उच्च गुणवत्ता वाला करना चाहिए आगे चलकर आप में से ही कुछ पायलट बनेंगे कुछ इंजीनियर बनेंगे कुछ साइंटिस्ट बनेंगे कुछ बच्चे इस देश का भविष्य नेता या लीडर बनेंगे लेकिन सभी बच्चे अपने गुरुजनों विद्यालय और अपने माता-पिता का मान सम्मान का पूर्ण ख्याल रखें दुनिया के जिस हिस्से में जाएं भारत का भारत के झंडे का भारत के लोगों का भारत के गणतंत्र का भारत के प्रजातंत्र का पूर्ण मान सम्मान करें प्रोग्राम के समापन में स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती शबाना कौशल ने मिस फेयरवेल अक्लिमा कुरैशी को ताज पहना कर सम्मानित किया मिस्टर फेयरवेल चुने गए दानियाल खान को स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रोजमेरी डिसूजा और स्कूल कोऑर्डिनेटर शान ए रब ने ताज पहनाकर दानियाल खान को सम्मानित किया कार्यक्रम में फरहा दिवा परवीन ताज रोहे खाना मौलाना तंजीम कासमी निशांत गौड़ गौरव बंसल यासमीन शाइस्ता शबनूर नर्सरी इत्यादि मौजूद रहे।
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments