केपीपीएनसंवाददाता सुनील राघव
संभल/ बहजोई। आज दिनांक 3 मार्च 2021 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई में फैमिली प्लानिंग नवीन गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन एवं छाया टेबलेट पर दो दिवसीय प्रशिक्षण आयुष चिकित्साधिकारियों को दिया गया इसमें जिले के सभी आयुष चिकित्सक, उपस्थित रहे , इसका प्रशिक्षण संजीव राठौर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, कमलेश पाल क्वालिटी इम्प्रूवमेन्ट मेंटर एवं वंदना सक्सेना नर्स मेंटर द्वारा दिया गया, इनके द्वारा अंतरा इंजेक्शन एवं छाया टेबलेट के उपयोग के बारे में सभी को जानकारी दी गई परिवार नियोजन के अंतर्गत सभी बातों को लेकर कर चर्चा करते हुए महिलाओं की काउंसलिंग की भी जनकारी दी गई। इस प्रशिक्षण के दौरान सीएमओ डॉ अजय कुमार सक्सेना एसीएमओ डॉ रामजी लाल ,एआरओ महेश गौतम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर, कमलेश पाल मेंटर एवं वंदना सक्सेना नर्स मेंटर आदि उपस्थित रहे।
댓글