की पी पी एन संवाददाता नितिन यादव
जनपद कानपुर नगर साढ़ थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर में साढ़ पुलिस ने एक प्रेमी युगल की शादी कराई, बताया कि प्रेमी युगल के परिजन शादी में अवरोध कर रहे थे,प्रेमी जोड़े ने पुलिस से शादी करवाने की मांग की थी, जिस पर पुलिस ने आज दोनों की शादी करवा दी,शादी के बाद दोनों खुशी से नए जीवन मे प्रवेश कर गए,जानकारी के अनुसार कानपुर के एक गांव निवासी युवती ने रविवार को साढ़ थाने पहुंचकर , महिला हेल्प डेस्क में पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक से उसका बीतें करीब पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा हैं,बताया कि जब उसने शादी की बात कही तो प्रेमी विवाह की बात सुन उसे टरकाने लगा, युवती ने पुलिस को प्रेमी का नम्बर दिया, तो प्रेमी ने बाहर होने की बात बताकर दोपहर साढ़ थाने आने की बात कही, जिसपर पुलिस ने उसे बुलाया, जिंसके बाद युवती अपने घर चली गई, दोपहर युवती साढ़ थाने पहुंची ही थी, की कुछ देर में प्रेमी युवक भी आ गया, युवक ने पुलिस से शादी करने की इच्छा जाहिर की, युवक का कहना है कि युवती के घरवाले हम लोगों की शादी नही होने दे रहे थे,जिसके बाद प्रेमी युगल पुलिस से अपनी शादी कराने को कहने लगें, जिसपर साढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर में आनन फानन में मंडप तैयार करवाया, वहां पंडित जी ने मंत्र पड़कर दोनों का विवाह संपन्न कराया,जिंसके बाद प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई,युवती ने महिला डेस्क में मिली सिपाही स्वाति मौर्या व अनामिका वर्मा का आभार व्यक्त किया, तो युवक ने साढ़ थानाध्यक्ष के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जिंसके बाद युवती युवक संग हंसते हंसते विदा की गयी
Comments