प्रेम प्रसंग चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट
केपीपीएन संवादाता प्रशांत अवस्थी
जनपद लखनऊ ग्रामीण के ग्राम भदवाना में दिनांक 01-03-2022 को विवाहिता की हुई हत्या का किया गया सफल अनावरण 01 महिला (लड़की) एवं 01 पुरुष कुल 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त किये गये आलाकत्ल बरामद।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ ग्रामीण व विवेचक / क्षेत्राधिकारी बीकेटी/मलिहाबाद के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे व्यापक अभियान में जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु कार्यवाही करते हुए थाना मलिहाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 01/03/2022 को हुई नवविवाहिता की निर्मम हत्या का सफल अनावरण व घटना में संलिप्त 01 नफर अभियुक्ता 01 नफर अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी आला कत्ल एक अदद बेलचा लोहे का, एक अदद लकड़ी की फन्टी (रक्त रंजित), एक अदद लकड़ी का स्टूल, एक अदद ताला व चाभी व मृतिका के कपड़े सम्बन्धित मु0अ0सं0 65/2022 धारा 304 बी / 498ए भादवि0 व 3/4 डीपी एक्ट से तरमीम धारा 302/201/120बी भादवि० थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण
संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 01/03/2022 को वादी श्री रामसनेही पुत्र स्व0 बेनी माधव निवासी ग्राम फूलचन्द्रखेड़ा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मलिहाबाद पर मु0अ0सं0 65/2022 धारा 304बी/498ए भादवि० व 3/4 डीपी एक्ट बनाम महेन्द्र पुत्र रामेश्वर निवासी भदवाना थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ आदि 06 नफर परिवारीजन पंजीकृत होकर विवेचना क्षेत्राधिकारी बीकेटी श्रीमती नवीना शुक्ला द्वारा सम्पादित की जा रही थी। नामजद अभियुक्त मृतिका के पति महेन्द्र के सीडीआर के अवलोकन से उसके टापबी पार्टी ग्राम ढीहा की रहने वाली संगीता रावत पायी गयी। संदेह के आधार पर पूछताछ हेतु संगीता रावत के घर जाने पर पाया गया कि उसके हाथों में चोट व चेहरे तथा गर्दन पर नाखून के निशान है जिसका वह सही जवाब नहीं दे पा रही थी। पूछताछ हेतु बाद मेडिकल थाने पर लाया गया। तो उसके द्वारा बदल बदलकर बयान दिये जा रहे थे। संगीता को पूछतछ के बाद उसके घर वालों को सुपुर्द कर संगीता के मोबाइल नं० के सीडीआर का अवलोकन किया गया व अवलोकन से पाया गया कि घटना के एक रात पहले दिनांक 28 फरवरी को रात्रि लगभग 11 बजे शिवबरन के मोबाइल पर वार्ता की गयी थी। अतः संगीता से पूछताछ पर उसके द्वारा सही जवाब न देने पर वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर शिवबरन पुत्र जंगबहादुर नि० ग्राम भुलभुलाखेड़ा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ को थाने पर लाया गया और कड़ाई से व मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि ग्राम ढीहामलिहाबाद की रहने वाली संगीता पुत्री शिवप्रसाद से मेरी अक्सर बातचीत होती रहती थी उसने मुझे बताया था कि तीन वर्षों से महेन्द्र पुत्र रामेश्वरनिवासी ग्राम भदवाना थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ से प्रेम प्रसंग चल रहा है उसकी शादी उसके घर वाले बिना मर्जी के फूलचन्दखेड़ा मलिहाबाद की रहने वाली सरिता पुत्री रामसनेही के साथ तय कर दिये थे। शादी से मै व महेन्द्र खुश नही थे। मेरे प्रेम प्रसंग में सरिता ही बाधा बनी हुई है उसी को रास्ते से हटाना है सरिता की हत्या हेतु संगीता ने मुझे एक बांका लोहे का दिया था। दिनांक 28/02/2022 को मेरे द्वारा संगीता को रात्रि करीब 11.00 बजे समझाया गया कि किस प्रकार से सरिता की हत्या की जायेगी। दिनांक 01/03/2022 को शिवरात्रि पर्व होने के कारण मै अपने घर चला आया। बाद में पता चला कि सरिता की हत्या हो गयी। संगीता ने सरिता की हत्या कर दी इसके बारे में मुझे कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी संदिग्ध संगीता को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया महिला हेल्पडेस्क में बैठाकर मनोवैज्ञानिक तरीके व मोबाइल न० के सीडीआर के आधार पर पूछताछ की गयी तो बतायी कि महेन्द्र उपरोक्त से पिछले तीन वर्षों से प्रेम करती हूउसको पाने के लिए कुछ भी कर सकती हूं। महेन्द्र के परिवार वालों ने उसकी इच्छा के विरूद्ध उसकी शादी सरिता नाम की लड़की से कर दी थी जिससे मै बहुत क्रोधित थी। महेन्द्र की पत्नी सरिता को रास्ते से हटाने के लिए मैने शिवबरन से मदद मांगी और उसे एक बांका देते हुए कहा कि उसी बांका से सरिता की हत्या कर देना। सरिता की हत्या के लिए मै व शिवबरन ने उसके घर की काफी रैकी की और उसके घर वालों के बारे में जानकारी किये। दिनांक को 28/02/22 की रात्रि में मेरे व शिवबरन द्वारा सरिता की हत्या किये जाने का प्लान बनाया गया कि अगले दिन हत्या कर देगें। किन्तु शिवरात्रि का पर्व होने के कारण शिवबरन नहीं आया। तब मैं काफी उतावली व उपेक्षित होने पर महेन्द्र के घर गयी जहां सरिता खाना खा रही थी मैने अन्दर से कुन्डी लगा दी व उसकी पत्नी सरिता के सिर पर पास में रखे स्टूल से कई वार कर दिये जब सरिता अन्दर भागी और चित हो गयी तब मैने बेलचे व फन्टी से उसके चेहरे गर्दन व उसके शरीर के अन्य जगहों पर वार किया था जब मुझे लगा की वह मर गयी तो मै वहा से ताला लगाकर चली गयी। बाउम्मीद बरामदगी थाना हाजा से आज दिनांक 04/03/2022 को मै प्रभारी निरीक्षक नित्यानन्द सिंह मय हमराह नृपेन्द्र सिंह, महिला आरक्षी 1773 सुर्मिला यादव मय जीप सरकारी मय चालक के थाना हाजा से रवाना होकर ग्राम भदवाना (घटनास्थल) आया। हस्बुल तलब व0उ0नि0 श्री नदीम अहमद व उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह को मौके पर बुलाया गया। उक्त संगीता द्वारा आगे आगे चलकर बाग में छिपा कर रखे गये लोहे बेलचा व एक अदद चाभी का गुच्छा जिसे घटनास्थल के पीछे लगे दरवाजे में लगे ताले को खोलकर कमरा जहा से एक अदद लकड़ी की फन्टी व एक अदद लकड़ी का स्टूल बताया इन्ही चीजों से मैने घटना को अन्जाम दिया था। तत्पश्चात शिवबरन उपरोक्त को लेकर भुलभुलाखेड़ा आया। जहां पर संगीता द्वारा शिवबरन को दिया गया बांका बरामद कराया गया उपरोक्त बरामदगी के बारे में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदया को अवगत कराते हुए अभियुक्ता संगीता उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 302/201 भादवि0 व अभियुक्त शिवबरन उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 120 बी भादवि० में ग्राम भुलभुलाखेड़ा में ही हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामद आला कत्ल व अन्य साक्ष्य को सील सर्व मोहर किया गयातथा बरामदगी के सम्बन्ध में फर्द तैयार की गयी। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों को थाना हाजा लाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में दहेज हत्या न होकर प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही महिला सरिता की हत्या किये जाने कीपुष्टि होने पर धारा 304 बी/498ए भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट से धारा 302/201/120बी भा0द0वि0 में तरमीम किया गया।
सम्बन्धित मु०अ०सं०
मु०अ०सं० 65/2022 धारा 302/201/120बी भादवि० थाना मलिहाबाद लखनऊ ग्रामीण।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री नित्यानन्द सिंह थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण ।
2. निरीक्षक श्री अनूप सरोज प्रभारी सर्विलांस जनपद लखनऊ ग्रामीण मय टीम। 3. वरिष्ठ उ0नि0 श्री नदीम अहमद सिद्दीकी थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण।
4. उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण। 5. हे0का0 नृपेन्द्र सिंह थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण।
6. म0का0 1773 सुर्मिला यादव थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण नाम व पता अभियुक्तगण
1. संगीता पुत्री शिवप्रसाद निवासी ग्राम ढीहा मजरा भदवाना थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ। 2. शिवबरन पुत्र जंगबहादुर नि० ग्राम भुलभुलाखेड़ा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ।
बरामदगी
आला कत्ल एक अदद बेलचा लोहे का, एक अदद लकड़ी की फन्टी (रक्त रंजित), एक अदद लकड़ी का
स्टूल, एक अदद ताला व चाभी व मृतिका के कपड़े
Comentarios