वाजिदपुर(अयोध्या)।रुदौली तहसील क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा को लेकर बहुत बुरा हाल है किसी विद्यालय में अध्यापक नदारद तो कहीं विद्यालय खुलने कोई समय नहीं है।ऐसा ही मामला शिक्षा क्षेत्र रुदौली के विद्यालयों में देखने को मिल रहा है ऐसा नही है कि इसकी जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी को नहीं है लेकिन विभाग के अधकारी यह सब जानते हुए भी लाचार बने हुए हैं।शिक्षा क्षेत्र रुदौली के परिषदीय विद्दालयों का खुलने व बंद होने का कोई समय नहीं है।शिक्षक अपनी मर्जी से स्कूल आते हैं और जाते हैं।मंगलवार को भी एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। सुबह सवा नौ बजे तक प्राथमिक विद्यालय नहीं खुला था। बच्चे स्कूल के गेट पर खड़े होकर टिक टिकी लगाए शिक्षकों के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन देश नौनिहालों के भविष्य नौनिहालों को काबिल बनाने वाले गुरुजी का कहीं दूर दूर तक पता नहीं था।अभिभावकों का कहना था कि रोजाना स्कूल देर से खुलता है यहां के अध्यापकों का आने जाने का कोई टाइम नहीं है और विभागीय अधिकारी भी इसके प्रति गंभीर नहीं है। अगर देखा जाए तो परिषदीय विद्यालयों में बहुत सी अनियमिताएं हैं। किसी स्कूल में गंदगी रहती है तो किसी स्कूल में बच्चों से मिड-डे-मील के बर्तन धुलवाए जाते हैं।खास बात तो यह है कि अधिकतर स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता शून्य के बराबर है।यही कारण है कि अभिभावक बच्चों को प्रावेट स्कूलों में पढ़ाने पर मजबूर हैं।
जब इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी रूदौली पंकज मिश्रा जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच कराई जाएगी लेटलतीफी पाए जाने पर सख्त उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी
Komentarze