केपीपीएन संवाददाता पंकज राघव संभल
संभल में कम्पोजिट विद्यालय, अझरा में प्रधानाध्यापक अफ़रोज़ हसन की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एआरपीएस तथा मुख्य अतिथियों व साथी शिक्षकों की ओर से माल्यार्पण, शॉल और स्मृति चिह्न भी भेंट किए गए। समारोह के दौरान एआरपी अमरसिंह , एआरपी अमित वार्ष्णेय , एआरपी तारिक़ , समाजसेवी नाज़िर , विद्यालय के इंचार्ज सचिन कुमार गुप्ता सहित समस्त शिक्षक स्टाफ़ व विद्यालय के बच्चे और ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी एआरपी ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया और उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति एक ऐसा अवसर है जहाँ व्यक्ति को बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है क्योंकि उस समय मन में मिश्रित भावनाएं उमड़ती हैं। उस समय दोनों ख़ुशी के पल और दुःखद क्षण, व्यक्ति की आँखों के सामने छा जाते हैं। सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन रिटायर हो रहे व्यक्ति के काम या योगदान को पहचानने के लिए किया जाता है।
Comments