के पीपीएन संवाददाता सीतापुर
सैयद मोहम्मद अलीम
मामला विकासखंड हरगांव की ग्राम सभा नबीनगर का
सफाई कर्मी दीपक वर्मा की नियुक्ति के बाद भी नहीं होती सफाई
पंचायत सचिव की मिलीभगत से प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को लगाया जा रहा चूना
ग्राम प्रधान की फर्जी मुहर व साइन बनाकर निकाल रहा वेतन
शिकायत के बाद भी नहीं जगह प्रशासन सफाई की राह देखते बेबस ग्रामवासी
नबीनगर लहरपुर- स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही से विकासखंड हरगांव की सबसे बड़ी ग्राम सभा नबीनगर में ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के सपनों को पलीता लगाया जा रहा है सफाई कर्मी दीपक वर्मा की तैनाती के बावजूद गांव की नालियां बजा रहे हैं लेकिन पंचायत सचिव और सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारियों से बचते नजर आ रहे हैं संवाददाता ने गांव की सफाई के बारे में जब ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया की सफाई कर्मी उनका फोन नहीं उठाता है और अगर फोन उठा भी लेता है तो कहता है कल सफाई करवा दूंगा गांव में जो थोड़ी बहुत सफाई है वह मैं स्वयं अपने पैसों से लेबर लगाकर सफाई करवाती हूं सफाई कर्मी अपनी मनमानी पर उतारू है ग्राम बात करें ग्राम सभा नबीनगर की तो वहां की नालियां बजा रही है और सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है जिससे लोगों को निकलने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन सड़कों पर भरे पानी से लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं ग्राम वासियों ने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन समस्या वैसी की वैसी ही बनी हुई है बताते चलें ग्राम सभा नबीनगर में सफाई कर्मी दीपक वर्मा की तैनाती है जो कभी भी गांव में सफाई करने नहीं आता है जब भी उच्च अधिकारियों से दीपक वर्मा की शिकायत की जाती है तो ग्राम वासियों को सिर्फ आश्वासन दिया जाता है क्योंकि दबंग सफाई कर्मी बहुत ही ऊंची पहुंच वाला है जिसके कारण अधिकारी उस पर कार्रवाई करने से कतराते हैं ग्रामीणों के अनुसार जब भी सफाई कर्मी से फोन पर बात करने की कोशिश करते हैं तो उसका फोन बंद ही मिलता है नवी नगर के मोहल्ला शिवाला बाजार में ओमप्रकाश के मकान से लेकर दशरथ गिरी के मकान तक सड़कों पर पानी बह रहा है और नालियां बजबजा रही हैं वही भवानी के मकान से राजू गिरी के मकान तक नालियों का गंदा पानी आरसीसी पर बह रहा है वही बात करें मजरा फत्तेपुर की तो वहां की नालियां लगभग बुरी तरह से जो खो चुकी हैं और गांव की सफाई व्यवस्था बिल्कुल धरा शाही है जगह जगह खून का ढेर लगा हुआ है जिससे गांव में संक्रामक लोग फैलने की संभावना प्रबल होती जा रही है असलम के मकान से और मस्जिद जाने वाली रोड पर पानी भरा हुआ है और रोड पर फिसलन भी है जिससे आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं वही रामू के मकान से पंचम के मकान तक नालिया जाम हो चुकी हैं और पानी सड़क पर बह रहा है वहीं जगदीश के मकान से राम सागर के मकान तक निकलना बहुत ही मुश्किल है यही हाल रहा तो पूरे गांव में महामारी सकती है सभी अधिकारी अपनी आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं देखना होगा दबंग सफाई कर्मी पर कब कार्रवाई होगी
Comments