top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

प्रधानपति ने पूर्व सीएचसी अधीक्षक पर लगाया गंभीर आरोप


केपीपीएन खुर्शीद आलम


उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमियाबेहड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसैया से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत सिसैया के प्रधानपति राम प्रसाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमियाबेहड़ में कार्यरत वर्तमान सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र ग्राम पंचायत सिसैया के नाम से स्वीकृत था परंतु मुझे कोई जानकारी ना होने के कारण पूर्व सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर पवन कुमार ने सांठगांठ करके ग्राम पंचायत दरेरी में स्वास्थ्य उपकेंद्र कर दिया। जबकि दरेरी ग्राम पंचायत में बहुत पहले से उपकेंद्र संचालित है तथा ग्राम पंचायत सिसैया से ग्राम पंचायत दरेरी की दूरी 4 किलोमीटर है। प्रधानपति ने यह भी बताया है कि हमारे गांव सिसैया में लगभग 6 महीने से स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थगित है और ग्राम पंचायत सिसैया के नाम से जो स्वीकृत स्वास्थ्य उपकेंद्र है उसे पुनः स्थाई रूप से संचालित किया जाए। इससे साफ जाहिर होता है कि पूर्व सीएचसी अधीक्षक गुलाबी गुलाबी नोटों के चक्कर में और उनके सांठगांठ की वजह से लगभग 6 महीने से ग्राम पंचायत सिसैया की जनता स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के योजना से वंचित है। स्वास्थ्य विभाग सुस्त जिम्मेदार मस्त अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश योगी सरकार में इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करेगी या फिर यूं ही मुक दर्शक बनी रहेगी या फिर स्वास्थ्य विभाग को पलीता लगाते रहेंगे

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page