top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

प्रधान के घर शिकायत करने गई मुस्लिम महिला प्रधान के घर से लापता


प्रधान के घर शिकायत करने गई मुस्लिम महिला प्रधान के घर से लापता परिजनों ने अपरहण और अनहोनी की जताई आशंका पुलिस ने नहीं लिखी घटना की रिपोर्ट


एंकर


अगर हम बाद उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा की करें तो उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर वादे करते हुए तो नजर आ रही है लेकिन धरातल पर आकर हकीकत कुछ और ही निकल कर आ रही है ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर में देखने को मिला जहां एक मुस्लिम समाज की एक महिला बीते 19 मार्च को ग्राम प्रधान  ओविंद पुत्र इंद्रपाल उर्फ भोला यादव की मां के कहने पर शाम के समय उसके घर मुर्गा की बिरयानी बनाने के लिए गई थी देर शाम हो जाने के कारण लापता महिला के भाई ने अपनी बहन को फोन कर घर आने के लिए कहा तो उसने 10 मिनट मैं आने की बात कही लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंची थक हार कर लापता महिला भाई साकिर हुसैन प्रधान के घर पर पहुंची जहां उसकी बहन नशे की हालत में तखत पर पड़ी कपड़े अस्त व्यस्त थे भाई के विरोध करने पर दबंग प्रधान ने उसके साथ मारपीट कर दी महिला का भाई नशे की हालत में उसे  अपने घर ले गया जहां होश आने पर उक्त महिला दोबारा भाई के साथ मारपीट की शिकायत करने गई हुई थी जहां से वह वापस नहीं लौटी 5 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कहीं अता-पता नहीं चला पीड़ित बताया जाता है कि उक्त महिला के 4 बच्चे हैं उसकी ससुराल  कस्बा बिछवा मैं है वह अपने मायके में ही काफी दिनों से  रही थी


पीड़ित परिवार महिला की तलाश में इधर-उधर भटकता थक हारकर भोला यादव के खिलाफ अपराहन और गायब करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास गया तो उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया आरोप है कि ग्राम प्रधान दबंग व्यक्ति है उसी ने उक्त महिला को गलत काम करने के बाद गायब कर दिया है आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने शिकायती पत्र देते हुए महिला को तलाश करते हुए भोला यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है क्या कुछ कहा पीड़ित भाई और पति ने देखें  रिपोर्ट

8 views0 comments

Comments


bottom of page