मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर रुदौली। से सपा प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने सीवनवाजिदपुर , भक्त नगर चौराहा,चन्द्रामऊ,सैदपुर बाजार,व दुल्लामऊ सहित कई गांवों में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान सीवन वाजिदपुर मे जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद अली ने अपनी ताकत का एहसास कराया। हजारों की संख्या में एकत्र भीड़ ने मोहम्मद अली के नेतृत्व में प्रत्याशी आनंद सेन यादव का जोरदार स्वागत किया। सभी स्थानों पर उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए आनंद सेन यादव ने कहा कि थाने से लेकर तहसील में आप को लूटने का काम किया जा रहा है ।अधिकारी -कर्मचारी किसानों, दलितों,नौजवानों,बेरोजगारों एवं बेसहारा लोगों का खुलेआम उत्पीड़न कर रहे है।लोगों को फर्जी मुकदमों में जेल भेजा जा रहा है। भाजपा के प्रत्याशी पूरी तरह से हताश और निराश है। जगह-जगह उठक बैठक लगाकर जनता से क्षमा मांगने का काम कर रहे हैं, तो वही बसपा प्रत्याशी रो-रो कर आवाम को रिझानें की कोशिश कर रहे हैं। जनता अब जान चुकी है, वह पिछले 20 सालों में रुदौली को लूटने वालों से हिसाब जरूर लेगी। सपा प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने कहा कि आप उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं सपा सरकार बनते ही किसानों को 5 वर्ष तक बिना ब्याज के लोन मिलेगा। 5 वर्ष तक गरीबों को मुफ्त राशन के साथ-साथ पोष्टिक आहार भी देने का काम सपा सरकार करेगी। किसानों को उनकी फसल की उपज का सही मूल्य के साथ-साथ डीएपी और यूरिया खाद भी मुफ्त मिलेगी। जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद अली ने कहा कि आप लोगों को आंसू बहाने और उठा बैठक लगाने वालों के झांसे में नहीं आना है। उन्होंने कहा कि आप उत्तर प्रदेश में समाजवादी की सरकार बनने जा रहें है। उन्होंने कहा कि बसपा भाजपा पूरी तरह से लड़ाई से बाहर हो चुकी है। रुदौली में उमड़ रही भारी भीड़ और सपा प्रत्याशी को मिल रहा जोरदार जनसमर्थन यह बता रहा है कि इस बार सूबें में सपा सरकार बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। सभा को चेयरमैन जब्बार अली, जिला सचिव रईस खाँ, जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव पूर्व प्रधान राज कमल वर्मा अपना दल के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार वर्मा , मवई के ब्लॉक अध्यक्ष रेहान खाँ, पूर्व ब्लाक प्रमुख निशात अली खाँ, सरफराज नसरुल्लाह डॉ पुष्कर यादव, सैयद रिजवान रसूल मियां साहब पूर्व प्रधान सिराज अहमद को कोपाकाप, बीडीसी मुकीम अहमद, प्रधान संघ के प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुहम्मद आरिफ मोहम्मद अजीम मोहम्मद दानिश मास्टर सरफराज अहमद मोहम्मद तालिब जिला सचिव सबका तुल्ला चौधरी शहरयार आदि ने भी संबोधित किया।
Kommentare