top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

प्रदीप कैम ने लोगो को एक मिशाल दी


उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ से एक छोटे से गांव मंडनपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार शर्मा ने अपने गाँव का ही नहीं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है


प्रदीप कैम ने लोगो को एक मिशाल दी अगर कोई मेहनत करें तो क्या नही कर सकता है



एक बार फिर से अभिनेता और मॉडल प्रदीप कुमार शर्मा चर्चा में है अभिनेता प्रदीप कैम की फिल्म अंत कर्म (ANT KARM) 25 मार्च को रिलीज हो रही है और उसके लिए अभिनेता प्रदीप कैम से खास बात की अभिनेता प्रदीप कैम ने बताया की आज उनकी मेहनत रंगलाई और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है अभिनेता प्रदीप कैम ने मॉडलिंग से अपनी यात्रा शुरू की और कैसे-कैसे बॉलीवुड तक बहुत मेहनत से सफर तह किया और वह जिला अलीगढ़ के कस्बा अकराबाद में एक छोटे से गांव मंडनपुर से है जो आज अभिनेता प्रदीप ने प्रदेश में एक मॉडलिंग शो सिटी 2009 मुजफ्फरनगर से मॉडल के रूप में शुरू किया अभिनेता प्रदीप ने बहुत सिटी रैंप शो किये उसके बाद उन्होंने मॉडल ग्रूमर के तौर पर भी 2 साल काम भी किया है अभिनेता प्रदीप ने विदेशो में काफी शो भी किये है जोकि एक मॉडल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि की बात है और बो आज एक जज के तौर पर इंडिया के सभी फैशन वीक जैसे LAKME, WILLS, VAN HUSSAIN, FDCI, जज के तौर पर काम किया है बो एक गरीब घर से बास्ता रखते है हमसे खास बात करते हुए बताया अभिनेता प्रदीप कैम ने उनके पास छोटी सिटी रैम शो फैशन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए भी पैसे नही हुआ करते थे और ये उन दिनों बहुत बड़ी बात थी और उन्होंने एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है उनका बॉलीवुड में आना एक बहुत बड़ा सपना था उन्होंने अपने सपनों के लिए बहुत मेहनत की है मैंने उनसे खास बात की तो बताया कि हमारी अभी 5 बड़ी फ़िल्म आने वाली हैं जिसमे से एक फ़िल्म जिसका नाम एकांकी आत्मा sanware production से आ रही है जिसको बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभवा श्रीवास्तवा ने डायरेक्ट किया है जोकि सभी सिनेमा हॉल में सितंबर में आने वाली है और बताया कि हमारी मुख्य किरदार में बॉलीबुड में 5 बड़ी फ़िल्म आने वाली है जोकि सभी फिल्म 2023 तक आ जाएगी अभिनेता प्रदीप कैम भी इण्डिया के बड़े बड़े फैशन शो में जज के तौर पर जाते हैं अभिनेता प्रदीप कैम विदेशो मैं भी काफी शो कर चुके हैं और बड़ी बड़ी कंपनी के ब्रांड एम्ब्रेस्डर भी है भारत के शीर्ष ब्रांड Lee cooper, Reebok, levi's, Lee, D&G, Raymond, Woodland, Peter England और टीवी चैनलों पर भी इनके ऐड देखने को मिलते है जैसे की &TV, ETC Bollywood और इन्होने हरियाणवी गानो मैं भी काम किया है गाने का नाम है हूर गजब की, लैंडलार्ड, रूहसे ना लाडो ये गानो पर भी काम किया है अभिनेता प्रदीप कैम को एक बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है और वही इस बॉलीबुड फ़िल्म के दौरान प्रदीप कुमार शर्मा (प्रदीप कैम) के पिताजी डॉ. राकेश शर्मा उनकी माँ सुमन देवी, और उनके सभी मित्रों ने व रिश्तेदारो ने बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं दी इस अवसर पर मिथलेश देवी, ऊषा देवी, सुबोध शर्मा, प्रमोद शर्मा, मनोज शर्मा, राम कुमार शर्मा, शिवकुमार शर्मा, सुनील शर्मा, मीना शर्मा, जगदीश प्रसाद, सुधीर शर्मा आदि लोग शामिल रहे।

4 views0 comments

댓글


bottom of page