अनुमान से ज्यादा समर्थक हुए शामिल:रूश्दी मियां
मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर/अयोध्या*
रूदौली विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रतयाशी पूर्व विधायक/पूर्व राज्यमंत्री सय्यद अब्बास अली ज़ैदी ने प्रचार के आखिरी दिन रोड शो कर अपनी ताकत झोंक दी।रोड शो की शुरुआत शुक्रवार सुबह नौ बजे से हुई।उमापुर से होते हुए बाबा बाजार भक्तनगर बिगिनिया पुल आजाद नगर पौशाला कटरा नवाब बाज़ार मीर मऊ भेलसर से हो कर रानीमऊ में समाप्त हो गई।अवगत कराते चले कि 1947 के बाद ये ऐतिहासिक रोड शो था जिसमे जहां नीले आसमान के नीचे पूरी रुदौली नीली हो गयी।लगभग तीस से चालीस हजार बहुजन समाज पार्टी के समर्थक शामिल रहे।रॉड शो के पश्चात श्री जैदी ने कहा कि धर्म और जाति ने नाम पर लोगों को एक दूसरे से अलग करने का काम किया था।रूदौली क्षेत्र की जतना की जो समस्या एवम परेशानी थी उन परेशानी को दूर करने का काम करने में लगातार मेहनत करते रहे।उन्होंने कहा कि मैंने जिनता अनुमान लगाया था उससे कहि ज्यादा नौजवान बुजुर्ग ने इस ऐतिहासिक रॉड शो में आकर कामयाब बनाया।मेरे पास शब्द नही है कि मैं इन सभी लोगों का शुक्रिया कैसे अदा करू।जानकारी के मुताबिक रोड शो के दौरान क्षेत्राधिकारी रूदौली एसपी तिवारी प्रभारी निरीक्षक रूदौली शशिकांत यादव मवई थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामचेत यादव चौकी प्रभारी भेलसर उपनिरीक्षक इश्हाक खान सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
Comments