नई सपा में एक चक्का जेल में तो दूसरा घर मे:आबिद रज़ा खां
मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर/अयोध्या
रुदौली क्षेत्र के अंतर्गत कोपेपुर तिराहा के निकट बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी पूर्व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां के समर्थन में एक जनसभा आयोजित की गई।जिसके मुख्यातिथि पूर्व मंत्री/पूर्व विधायक बदायूँ आबिद रजा खां रहे।जिन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह वाली नही है जो कभी पहले थी।आज अखिलेश यादव को नई सपा बनाने की क्या आवश्यकता थी इसी नई सपा के दो पहिये जो आज एक जेल के अंदर तो दूसरा घर के अंदर है।उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार नई सपा ने अपने नेताओं के साथ टिकट के बटवारे को लेकर लगातार धोखा देने का काम किया है।श्री खान ने कहा की अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पूर्व में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए एक परिवार को लेकर चलते थे आज वही समाजवादी पार्टी आधे से कम वालो को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहती है।जब 2012 में पूर्ण बहुमत से सपा सरकार बनी थी तो उन्हों ने अपने घोषणा पत्र में आरक्षण देने की बात कही थी जिस पर आज तक वह खरे नहीं उतर सके।श्री खान ने अंत मे कहा कि हम बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मतावती जी को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने डूबती हुई नाव को बचा कर रूश्दी मिया को टिकट दिया।मैं वादा करता हूं रूदौली के पूर्व विधायक श्री जैदी को भारी वोटों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे।इस अवसर पर पूर्व विधायक सय्यद अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां श्रीपाल रावत शहाब अख्तर एडवोकेट गयाशंकर एडवोकेट मो0 अतीक खान सै0 अली मियां शाह मसूद हयात गजाली मियां पूर्व प्रधान बब्लू खां वर्तमान प्रधान मो शमीम उर्फ पुत्तन खां जाकिर अली मो उस्मान पूर्व प्रधान अंजुम खान नौमान अंसारी उस्मान अंसारी मौजिज इमाम अब्बास मो नासिर मो जमाल मो0 परवेज खां माधव राम सहित भारी संख्या में बसपा के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे
Comments