top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

पूर्व राज्य मंत्री जीएम सिंह ने रोड शो कर मोहन वर्मा को जिताने के लिए जनता से किया अपील


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


हाटा,, कुशीनगर यूपी सरकार के पूर्व राज्य मंत्री पूर्वांचल के विकास पुरुष कहे जाने वाले जीएम सिंह ने विधानसभा हाटा 334 भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोहन वर्मा के लिए हाटा गोरखपुर चौराहे से चलकर बनकटा होते हुए खैराटवा असना महुईं से होते हुए तिनहवां चौराहा अहिरौली बाजार बगरादेउर,बरसैना, रामपुर झुरिया, सिरसिया पिपरही भगवानपुर होते हुए, हाटा कस्बे तक, सघन जनसंपर्क करते हुए आने वाली 3 तारीख को कमल का फूल चुनाव निशान वाला बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी मोहन वर्मा को जिताने की अपील की, इस दौरान जनसंवाद में जी यम सिंह ने कहा कि इन 5 सालों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो भय भूख और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है उस सरकार को पुनः दोबारा कायम करना है इसके लिए कुशीनगर जनपद ही नहीं उत्तर प्रदेश की हर सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को बड़े अंतर से चुनाव जीता के भेजना होगा, इस जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री जीएम सिंह मंडल अध्यक्ष मोतीचक राम क्यास सिंह, संचालन कर रहे ललन मल जिला पंचायत सदस्य, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साही फैजान खान ,बलराम सिंह ,साधु शरण गोड़, दिलीप सिंह पूर्व प्रधान, गामा राजभर, मुन्ना सिंह, संदीप गुप्ता ,शंकर सीता राम, मारकंडे मिश्रा ,पंकज पांडे सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में जनसंपर्क अभियान संपन्न हुआ

1 view0 comments

Comments


bottom of page