ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत।
के पी पी एन संवाददाता मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर अयोध्या।
रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डेहवा जहानपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई। युवक की खबर से परिवार में कोहराम मच गया साथ ही गांव में मातम सा छा गया। जानकारी के मुताबिक सुबह 7:15 बजे लखनऊ से फैजाबाद की तरफ जा रही एक ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई।घटना रुदौली रेलवे स्टेशन व रौजागाव रेलवे स्टेशन के बीच में ग्राम डेहवा जहानपुर के पास की है।जानकारी मिलते ही मौके पर जीआरपी व रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव अपने पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई तो युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान राम केतार 52 साल पुत्र स्वर्गीय चन्दी निवासी ग्राम जहानपुर कोतवाली रूदौली अयोध्या के रूप में हुई।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम हाउस भेज दिया।मृतक राम केतार की माता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 4 महीने से बीमार चल रहे थे मृतक राम केतार के ऊपर कई संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत था।जिसके चलते वह जेल में थे।जब राम केतार की हालत ज्यादा ही बिगड़ने लगी तो हालत नाजुक देख राम केतार को छोड़ दिया गया।मृतक का परिवार की काफी दयनीय हालात है।मृतक राम केतार की शादी नहीं हुई थी। मृतक तीन भाई हैं मृतक की माता छेदाना काफी बुजुर्ग अवस्था से गुजर रही हैं।लोगों के यहां मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपना भरण पोषण कर रही हैं।
Komentar