केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
पीड़िता ने स्थानीय थाने को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
कुशीनगर जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत में ग्राम सभा सिरसिया बुजुर्ग में एक पटीदार पीड़िता के पति को पटीदार द्वारा मारकर दाहिना हाथ तोड़ दिया गया
कुशीनगर जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत में ग्राम सभा सिरसिया बुजुर्ग में एक पटीदार ने दूसरे पाटीदार को मारकर थोड़ा हाथ ,सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कुशीनगर जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत में ग्राम सभा सिरसिया बुजुर्ग में मुन्नी देवी पत्नी हरिंदर प्रसाद ग्राम सिरसिया बुजुर्ग पोस्ट खजुरी बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया का स्थाई निवासिनी है प्रार्थिनी दिनांक 20,3,2022 को अपने घर में खाना बना रही थी कि गांव के रुदल पुत्र मिश्री नामक व्यक्ति ने प्रार्थिनी के दरवाजे पर आकर बद्दी बद्दी गाली दे रहा था कि कल होली था साली तुम और तुम्हारा पति भाग गए थे आज नहीं छोडूंगा क्योंकि हम लोग पूरे परिवार के साथ आए हुए हैं आज तुम लोगों को नहीं छोडूंगा इतनाही कहते हुए प्रार्थिनी को भद्दी भद्दी गाली देने लगा जब प्रार्थिनी ने विरोध की तो प्रार्थिनी को बाल पकड़कर घर में से घसीटते हुए बाहर लाकर लात मुका और डंडा से मारने लगा प्रार्थिनी जब चिल्लाई तो प्रार्थिनी के पति गांव में गए थे तब तक वह भी आ गए प्रार्थिनी के पति को भी रुदल के परिवार सहित लात मुक्का लाठी डंडा से बाहर प्रार्थिनी के पति का दाहिना हाथ तोड़ दिए तथा प्रार्थिनी के घर एक रिश्तेदार आई थी उसको भी लाठी से मार कर सर फोड़ दिए रुदल पुत्र मिश्री मिश्री पुत्र प्रभु धर्मावती देवी पत्नी रुदल प्रार्थिनी के पति व प्रार्थिनी के रिश्तेदार को बुरी तरह से मारकर घायल कर दिए प्रार्थिनी के नाक का छुछी व कान का टप खीच लिए प्रार्थिनी के पति के गले में सोने का माला था वह भी खींच लिए शोर सुनकर गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया जबकि जाते वक्त रुदल पुत्र मिश्री ने कहा कि अगर साली तुम कहीं थाने पर चली गई तो तुमको और तुम्हारे पति को जान से मरवा देंगे क्योंकि हमारे पिता बहुत पुराना मुकदमा बाज हैं हम लोगों को कुछ नहीं होगा तथा ज्यादा तुम चलाकी की तो मेरे पत्नी का पुराना चोट है और हमारा भी तो उसी को नया मुलाहिया करा कर तुम लोगों को बर्बाद कर देंगे जिसको लेकर प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति काफी चिंतित मैं पड़े हुए हैं जबकि प्रार्थिनी के परिवार के ऊपर कभी भी घटना घट सकता है अगर प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से एक्शन नहीं लिया गया तो प्रतिवादी द्वारा प्रार्थनीय के ऊपर व प्रार्थिनी की परिवार के ऊपर कभी भी अप्रिय घटना घट सकता है जबकि प्रार्थिनी का यह भी कहना है कि इसके पहले भी दो बार लोग मर चुके हैं और आए दिन गाली गुप्ता देते रहते हैं इन लोगों के चलते गांव में कोई भी व्यक्ति हम लोग तरफ से नहीं बोलता है अगर कोई भी व्यक्ति हम लोग तरफ से बोल दिया तो यह प्रतिवादी लोग उन लोगों को घर पर जाकर करके धमकी देते हैं और भद्दी भद्दी गाली देते हैं आखिर पंडित जाए तो कहां जाए इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बताया कि पीड़िता के पति का हाथ फैक्चर हुआ है तो मुकदमा पंजीकृत होनी चाहिए
Bình luận