पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर हमारे संस्थान मदरसा चिश्तिया साबरिया पब्लिक स्कूल, मधन में
संवाददाता अल्लाह रख्खा
बच्चों और अभिभावक व विद्यालय के सभी अध्यापकों ने होली खेली तथा साथ ही साथ सभी बच्चों को प्रबंधक उम्मीद हसन व प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह अकीर्ति सक्सेना सुमित कुमार शिरती फरजाना ने होली की शुभकामनाएं व्यक्त की...
और कहा कि भारतीय त्यौहार प्रेम और सौहार्द तथा सद्भावना के प्रतीक होते हैं।
हमारे मदरसे में सभी हिन्दू - मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े प्रेम और स्नेहपूर्ण तौर तरीक़ों से मिलजुलकर होली खेली
Comentários