top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

पार्टी की जीत और मुल्क में अमन व शांति कायम रहने के लिए की दुआ

मुनीर अहमद अंसारी


शेर अफगन पहुंचे मोलवीअमीर अली शहीद रहमतुल्लाहअलैह की दरगाह की ज़ियारत


वाजिदपुर अयोध्या)।आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के रुदौली विधानसभा प्रत्याशी शेर अफगन ने बुधवार को अपनी टीम के साथ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहीमगंज की विश्व प्रसिद्व दरगाह हज़रत मोलवी अमीर शहीद रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर पहुंचकर हाज़िरी देकर ज़ियारत की औऱ अपनी पार्टी की जीत व देश व मुल्क में अमन शांति कायम रहने के लिए दुआ की।उसके बाद शेर अफगन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की मोलवी अमीर शहीद रहमतुल्लाह अलैह से हम काफी अकीदत और लगाव रखते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों का हज़रत मोलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह से काफी पुराना व ऐतिहासिक रिश्ता रहा है उन्होंने कहा कि हमारे भेलसर गांव के पूर्वजों ने जब हज़रत ब हयात थे तब सैकड़ों वर्ष पहले हर मौके पर और तरह से हज़रत मोलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह का साथ दिया है।उन्होंने कहा की शहादत के वक्त मोलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह ने मेरे भेलसर गांव के लोगों के लिए खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की है और आज भी इस गांव के हर घर में खुशहाली और तरक्की है।शेर अफगन ने कहा की मोलवी अमीरअली शहीद रहमतुल्लाह अलैह का ऐतिहासिक उर्स साल में एक में बार बड़े अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाता है जिसमें देश के कोने कोने से बसें आदि बुक करके जायरीन और उनके चाहने वाले अकीदत मंद हज़ारों की संख्या में आते हैं और फ़ैज़ हासिल करते हैं।क्षेत्र व इलाके के लोगों का हज़रत के आस्ताने पर रोज़ तांता लगा रहता है।उक्त अवसर पर उनकी पूरी उनके साथ मौजूद रही।

1 view0 comments

Comments


bottom of page