बाराबंकी 6 दिसम्बर समाजवादी पार्टी कार्यालय बाराबंकी में आज भारत रत्न, बोधिसत्व, संविधान शिल्पी, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बाबा साहब ने पूरा जीवन समाज के वंचितों को शिक्षित एवं शोषण मुक्त करने में लगा दिया। लोकतंत्र को प्रभावी एवं व्यापक बनाने में बाबा साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त विचार सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने व्यक्त किया।
सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि हमें बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने के साथ-साथ उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजेश कुमार यादव ने कहा के बाबा साहब ने हमेशा शोषित, वंचित, कमजोरो को शिक्षित बनाकर उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाने की वकालत की। बाबा साहब के सिद्धांत शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो को आज अमल में लाने की अत्यंत आवश्यकता है। उनके बनाए हुए धर्मनिरपेक्ष समाजवादी एवं कल्याणकारी संविधान आज खतरे में है। जिसे बचाना हम सभी समाजवादियों का दायित्व है जिला सचिव कौशल किशोर धीमान ने भारत में रिजर्व बैंक की स्थापना में बाबा साहब के योगदान के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला इस कार्यक्रम का संचालन पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा के संचालन मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, उपाध्यक्ष मोहम्मद सबाह, अजय कुमार बब्लू, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, यशवंत यादव, हफीज भारती, बसंत गौतम, तुषार यादव, डॉक्टर अमरीश शास्त्री, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज मौर्या,अखिलेश वर्मा, डॉ शैलेश वर्मा, वीरेंद्र वर्मा नेवली, जिला सचिव कौशल किशोर धीमान, राजेश कुमार वर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ से डॉ. शरद वर्मा, जीशान असलम कुरैशी, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Commentaires