केपीपीएन ब्यूरो माशूक अली
लखीमपुर-खीरी।
लखीमपुर खीरी के राजाजीपुरम में बीती रात किचन में खाना बना रही महिला को उसके पति ने ही गोली मारी थी। जिसका देर रात एसपी संजीव सुमन ने खुलास किया है। बताया जा रहा है कि पति अनूप मिश्रा अपनी पत्नी रेखा पर शक करता था। जिसको लेकर उसने अपनी पत्नी को गोली मारी थी, जिसमें पति ने स्वंय अपना गुनाह भी कबूल किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस घटना का किरायेदार ने खुलासा किया।रात्रि 9 बजे के आसपास हुई इस घटना के बारे में लोग यही जान रहे थे कि अज्ञात हमलावरों ने अनूप मिश्रा की पत्नी को गोली मारी है। लेकिन, जब पुलिस ने अनूप मिश्रा के किरायेदार से आराम से पूछताछ की तब मामले की जानकारी सामने आयी। किरायेदार ने यह भी बताया कि महिला को गोली मारने के पश्चात अनूप मिश्रा ने उस पर भी बन्दूक तान दी थी और किसी को कुछ न बताने की धमकी भी दी थी। इसलिए डर की वजह से घटना के समय किसी को यह बात नहीं बतायी। जब पुलिस ने किरायेदार को विश्वास दिलाते हुए पूछताछ की तब पूरी घटना का खुलासा हुआ।महिला किचन में खाना बना रही थी।जानकारी के मुताबिक घटना रात 9 बजे के आसपास की है। अनूप मिश्रा की पत्नी रेखा मिश्रा (42) राजाजीपुरम स्थित अपने आवास पर किचन में खाना बना रही थी। अनूप मिश्रा की बेटी आस्था मिश्रा के मुताबिक वह छत पर थी, तभी किचन से धमाके की आवाज आयी। जब वह नीचे पहुंचती है तो देखती है कि माँ खून से लथपथ तड़फ रही थी, इस पर आस्था जोर-जोर से चिल्लाने लगी। गोली की आवाज सुनकर मोहल्लावासी भी एकत्र हो गये। मोहल्ले वालों ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल लेकर गये, जहां पर हालत बिगड़ते देख डॉक्टर ने महिला को लखनऊ रेफर कर दिया था।
תגובות