संवाददाता शुभम गुप्ता
प्रदेश में पत्रकारिता के अवैध आई कार्ड बनावाकर, देश के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों की छवि को कर रहे धूमिल
देश में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ माना जाता है एवं पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर समाचार का संकलन कर उनको प्रकाशित करने का कार्य करता है और जनता को सच्चाई से रूबरू कराने का कार्य बीते कई दशकों से करता चला आ रहा हैं। परंतु बीते कुछ वर्षों से जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे कर्मठ एवं ईमानदार पत्रकारों को कई समस्याओं का सामना तो करना ही पड़ रहा है। अपितु देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे तथाकथित पत्रकारों की वजह से अनगिनत समस्याएं उभर कर सामने आ रही हैं। जो सिर्फ पत्रकारों के मान सम्मान पर बट्टा नहीं लगा रहे अपितु आम जनमानस, शासन एवं प्रशासन के लिए भी बहुत बड़ा सिरदर्द बन गए हैं। सूत्रों की माने तो विभिन्न शहरों के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ माफिया प्रवृत्ति के लोग पत्रकारिता का अवैध रूप से कार्ड बनवाकर तथाकथित पत्रकार बन गए हैं। जो कानून व्यवस्था,समाज के आम नागरिकों के लिए बहुत बड़ा खतरा बनकर मंडरा रहे हैं। ऐसे लोग चोरी,गांजा,अफीम,जुआ एवं देहव्यापार जैस इत्यादि अपराधिक कार्यों में संलिप्त हैं।एवं तथाकथित पत्रकारिता का चोला ओढ़ कर गैरकानूनी कार्यों को तेजी से संचालित करवा रहे हैं। ऐसे लोगों का पत्रकारिता जैसे नेक(पवित्र) कार्य से दूर दूर तक कोई भी लेना देना नहीं है।ना ही इनका किसी भी प्रकार की खबरों से कोई मतलब हैं। यह सिर्फ पत्रकारिता का चोला ओढ़ अपने गैरकानूनी कार्य को तेजी से संचालित करवा रहे हैं। एवं अपराधियों को संरक्षण बरकरार रखने का कार्य कर रहे हैं।
Comentarios