मुनीर अहमद अंसारी
पटरंगा पुलिस ने एआईएमआईएम के बूथ एजेंट वोटर लिस्ट व पर्ची फेंकी तख्त पलटा
पुलिस से शिकायत करने गए अभिकर्ता की जमकर की पिटाई ग्रामीणों भारी आक्रोश
पटरंगा पुलिस के कृत्यों की पीड़ित ने की उच्चाधिकारियों से ऑनलाइन शिकायत
वाजिदपुर(अयोध्या)। 27 फरवरी को रूदौली विधानसभा में मतदान के दौरान रूदौली विधानसभा क्षेत्र के आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रत्याशी शेर अफगन के अभिकर्ता को पटरंगा थानाध्यक्ष ने सीवन पोलिंग बूथ के बाहर लगभग 500 मीटर की दूरी लाठी डंडो से पीटकर बूथ एजेन्ट का वोटरलिस्ट व तख्ता पलटे जाने के विरूद्व उच्चाधिकारियों ऑनलाइन शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
दिए गए आनलाइन शिकायती पत्र में फैज आलम पुत्र जुनेद अहमद ग्राम भेलसर निवासी रूदौली विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद शेर अफगन का अभिकर्ता है। फ़ैज़ आलम ने बताया कि मैं गाड़ी से विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी के गांव -गांव में बने पोलिंग बूथों पर अपनी पार्टी के एजेन्टो की जांच करने निकला था।उन्होंने बताया कि मैं जब पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सीवन पहुंचा तो वहां पर देखा की सीवन बूथ के एजेन्ट की वोटर लिस्ट व वोटरो की दी जाने वाली पर्ची व तख्ता को पुलिस ने पलट दिया है।फ़ैज़ आलम ने बताया कि मैंने जब इस घटना की पटरंगा थानाध्यक्ष से मोबाइल फोन से जानकारी लेनी चाही तो इतने में थानाध्यक्ष पटरंगा मौके पर आ गए और मुझ्को गली देते हुए लाठी डंडो से पीटने लगे और कहने लगे कि तुमको हमसे पूछने की हिम्मत कैसे हुई यह कहते हुए थानाध्यक्ष व उनके हमाराी ने जान से मारने व देख लेने की धमकी दी है। पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पार्टी प्रत्याशी शेर अफगन को दी कुछ ही देर में शेर अफगन सीवन गांव पहुंचे तो वहां ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश को देखकर शेर अफगन ने लोगों को शांत किया।इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने शेर अफगन को बताया कि सभी पार्टियों के बूथ एजेंट अपना अपना काम शांतिपूर्वक कर रहे थे तभी थानाध्यक्ष पटरंगा ने पुलिस टीम साथ पहुंच कर सिर्फ एआईएमआईएम के बूथ एजेंट के तख्त से वोटर लिस्ट व पर्ची को उठाकर भेंक दिया और तख्त को पलट दिया और फ़ैज़ आलम को काफी मारा है।शेर अफगन इस घटना से तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या,चुनाव आयोग सहित तमाम आला अधिकारियों दूरभाष से अवगत कराया। फ़ैज़ आलम ने थानाध्यक्ष पटरंगा द्दारा अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचकर सिर्फ एआईएमआईएम के ही बूथ एजेंट के तख्त से वोटर लिस्ट व पर्ची फेकने व तख्त पलटने व बुरी तरह मारने पीटने की आनलाइन शिकायत पुलिस महानिदेशक उत्तर लखनऊ, प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या सहित कई उच्चाधिकारियों को देकर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।
Komentarze