लूटी गई चेन, बाइक, व अवैध असलहा बरामद
लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदासीखेड़ा गांव के पास दो बदमाशों से चिनहट पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस के रोकने पर मोटरसाइकिल सवार बदमशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी । पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई । जबकि भाग रहे दूसरा बदमाश को भी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस की माने तो बदमाश गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से चेन लूट कर भागे थे। कथा लूट की दूसरी घटना कारित करने के चक्कर में थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 7.62 एमएम की एक पिस्टल, 315 बोर को तमंचा, खोखा, कारतूस, अपाचे मोटरसाइकिल व लूटी गई चेन बरामद किया है।
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय के मुताबिक चिनहट के हरदासीखेड़ा के पास नहर से सटी रोड पर पुलिस देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में जुटी थी। तभी अपाचे मोटरसाइकिल से दो बदमाश आते दिखे। पुलिस को देखते ही बदमाश मोटरसाइकिल मोड़ने लगे। तभी पुलिस उन्हें दबोचने के लिए आगे बढ़ी। पुलिस को अपनी ओर आते देख बदमाशों ने पुलिस पर फयरिंग करना शुरु कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने गोलियां चलायी। पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जबकि पुलिस ने भागते हुए दूसरे बदमाश को भी दबोच लिया। मौके पर मौजूद अपर पुलिस उपायुक्त कासिम आब्दी ने बताया कि दोनों बदमाश गाजीपुर थाना क्षेत्र से एक महिला की चेन लूट कर फरार हुए थे। यहां ये दूसरी घटना के फिराक में थे। एडीसीपी ने बताया कि दोनो बदमाश में से धीरेन्द्र कुमार उर्फ जयदीप पुत्र (31) जगदीश प्रसाद निवासी आजादनगर कोतवाली बाराबंकी के पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरा बदमाश कौशलेन्द्र सोनी (32) पुत्र राजेन्द्र कुमार सोनी निवासी आजादनगर निकट कलां संगम थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंगालने के साथ-साथ विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
Comments