top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ एक बदमाश घायल




लूटी गई चेन, बाइक, व अवैध असलहा बरामद


लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदासीखेड़ा गांव के पास दो बदमाशों से चिनहट पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस के रोकने पर मोटरसाइकिल सवार बदमशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी । पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई । जबकि भाग रहे दूसरा बदमाश को भी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस की माने तो बदमाश गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से चेन लूट कर भागे थे। कथा लूट की दूसरी घटना कारित करने के चक्कर में थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 7.62 एमएम की एक पिस्टल, 315 बोर को तमंचा, खोखा, कारतूस, अपाचे मोटरसाइकिल व लूटी गई चेन बरामद किया है।


इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय के मुताबिक चिनहट के हरदासीखेड़ा के पास नहर से सटी रोड पर पुलिस देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में जुटी थी। तभी अपाचे मोटरसाइकिल से दो बदमाश आते दिखे। पुलिस को देखते ही बदमाश मोटरसाइकिल मोड़ने लगे। तभी पुलिस उन्हें दबोचने के लिए आगे बढ़ी। पुलिस को अपनी ओर आते देख बदमाशों ने पुलिस पर फयरिंग करना शुरु कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने गोलियां चलायी। पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जबकि पुलिस ने भागते हुए दूसरे बदमाश को भी दबोच लिया। मौके पर मौजूद अपर पुलिस उपायुक्त कासिम आब्दी ने बताया कि दोनों बदमाश गाजीपुर थाना क्षेत्र से एक महिला की चेन लूट कर फरार हुए थे। यहां ये दूसरी घटना के फिराक में थे। एडीसीपी ने बताया कि दोनो बदमाश में से धीरेन्द्र कुमार उर्फ जयदीप पुत्र (31) जगदीश प्रसाद निवासी आजादनगर कोतवाली बाराबंकी के पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरा बदमाश कौशलेन्द्र सोनी (32) पुत्र राजेन्द्र कुमार सोनी निवासी आजादनगर निकट कलां संगम थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंगालने के साथ-साथ विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page