संवाददाता मुस्ताक आलम
वाराणसी :मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने, गर्भवती की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, प्रसव पूर्व जांच एवं उन्हें समय पर उचित इलाज मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस प्रत्येक माह की नौ तारीख को मनाया जाता है । इसी क्रम में शनिवार को जनपद के जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर सहित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उपकेन्द्रों पर पीएमएसएमए दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया । इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर आईं गर्भवतियों की महिला चिकित्सकों द्वारा प्रसव पूर्व सभी जाँचें, ब्लड टेस्ट, यूरिन जांच, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, सिफ़लिस, हीमोग्लोबिन जांच, अल्ट्रा साउंड की निःशुल्क सुविधा दी गई एवं परिवार नियोजन-खुशहाल परिवार के लिए परामर्श भी दिया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट का निरीक्षण किया । उन्होने बताया कि जांच के बाद उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं को चिन्हित किया गया और उच्च स्तरीय इकाई पर संदर्भित किया गया एवं निःशुल्क दवा, आवश्यक चिकित्सीय व पोषण परामर्श भी दिया गया । इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर एक अलग स्टॉल लगाकर परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत खुशहाल परिवार के उद्देश्य से जरूरी परामर्श देने की शुरुआत भी की गयी जिसमें महिलाओं को स्थायी और अस्थायी साधनों को लेकर जानकारी दी गयी । उन्होने बताया कि निजी क्षेत्र से स्वयं सेवा करने वाले चिकित्सकों द्वारा भी काफी सराहनीय सहयोग किया गया जिसमें महिला एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ –डॉ श्वेता मिश्रा, डॉ स्मिता टंडन, डॉ सारिका सिंह, डॉ बानी, डॉ मधुलिका द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया।अराजीलाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 210 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) जांच की गई जिसमें 39 महिलाएं एचआरपी के लिए चिन्हित की गईं। इसके साथ ही बड़ागांव सीएचसी पर 150 महिलाओं की एएनसी जांच में 13 एचआरपी, चिरईगांव पीएचसी पर 180 महिलाओं की एएनसी जांच में 29 एचआरपी, चोलापुरा सीएचसी पर 160 महिलाओं की एएनसी जांच में 14 एचआरपी, हरहुआ पीएचसी पीएचसी पर 157 महिलाओं की एएनसी जांच में 19 एचआरपी, काशी विद्यापीठ पीएचसी पर 128 महिलाओं की एएनसी जांच में 13 एचआरपी, पिंडरा पीएचसी पर 146 महिलाओं की एएनसी जांच में 25 एचआरपी तथा सेवापुरी पर 166 महिलाओं की एएनसी जांच में 38 एचआरपी, एलबीएस चिकित्सालय 23 महिलाओं की एएनसी जांच में 6 एचआरपी और जिला महिला चिकित्सालय में 190 महिलाओं की एएनसी जांच में 30 महिलाओं को एचआरपी के लिए चिन्हित किया गया ।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश प्रसाद ने बताया कि इस दिन मुख्य रूप से एचआरपी के लिए चिन्हित की सभी महिलाओं को विशेष चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया और उन्हें स्वस्थ एवं संतुलित खान-पान, आयरन की गोली खाने के लिए सलाह भी दी गई । इसके साथ ही दिवस में आयी सभी गर्भवती के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी । उन्होने बताया कि इस योजना के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत रेडियोलोजिस्ट को भी जोड़ा गया है जो अपने केन्द्रों पर गर्भवती को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान करते हैं ।जिला महिला स्वास्थ्य परामर्शदाता पूनम ने बताया कि दिवस के दौरान यदि किसी गर्भवती में कोई गंभीर लक्षण जैसे तेज बुखार, तेज सिरदर्द, धुंधला दिखना, त्वचा का पीलापन होना, दौरे पड़ना, उच्च रक्तचाप, योनि से रक्तस्राव, हाथ पैरों या चेहरे पर सूजन, भ्रूण का कम हिलना या निकलना आदि दिखते हैं तो उनके एमसीपी कार्ड पर लाल मोहर लगा दी जाती है ताकि स्वास्थ्य इकाइयों पर प्राथमिकता के आधार चिकित्सीय सुविधा दी जा सके और सुरक्षित प्रसव कराया जा सके ।
*यह कहना है लाभार्थियों का* सीएचसी अराजीलाइन पर जांच कराने आयीं लाभार्थी मेहदीगंज निवासी मीना कुमार (26) ने कहा कि इस दिवस एक साथ बहुत सी जाँचें हो जाती हैं और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका उपचार और परामर्श भी मिल जाता है । एक अन्य लाभार्थी राजातालाब निवासी बबीता देवी (23) ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना से सभी गर्भवती को बेहतर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है, सभी प्रकार की जाँचे और दवाएं मुफ्त मिल जाती हैं।
コメント