बाराबंकी 2 दिसम्बर
उत्तर प्रदेश योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत अब जेलों में बंद कैदियों द्वारा गो आश्रम में कैदियों से लिया जाएगा काम इस योजना में लगभग 400 कैदियों को काम पर लगाया जाएगा जिसमें बाराबंकी जेल के भी कैदी शामिल है इसके बाद अन्य जिलों का चयन करके वहां भी कार्य शुरू कराया जाएगा यह जानकारी डीआईजी कारागार मुख्यालय कानपुर परिक्षेत्र बी पी त्रिपाठी ने दी डीआईजी कारागार मंगलवार को जहांगीराबाद स्थित चक गंजरिया फार्म का जायजा लेने पहुंचे तथा अपने हाथों से गौशाला में गायों को हरा चारा भी खिलाया तथा मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने बताया की योजना के पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश की चार जेलो में बाराबंकी लखीमपुर खीरी फर्रुखाबाद व उरई का चयन किया गया है जहां इन जिलों में कैदियों को काम पर लगाया जाएगा सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिन भर काम लेने के बाद इन कैदियों को पुनः शाम को जेल में भेजा जाएगा 400 कैदी होंगे जिन्होंने गंभीर अपराध करके जेल में बंदी है उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए गो सेवाएं कराई जाएंगी उन्होंने बताया कि वर्तमान में मजदूरों की कमी है ऐसी स्थिति में कैदियों से काम लिया जाएगा इसके लिए कैदियों को मेहनताना भी दिया जाएगा कैदियों को गौशाला लाने ले जाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी जेल अधीक्षक हरिबक्स सिंह के साथ डीआईजी ने दोनों गौशालाओं का निरीक्षण किया।
Comments