top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष एवं फैज़ाबाद मंडल प्रभारी बने इरफ़ान कुरैशी


बाराबंकी 29 नवम्बर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष एवं फैज़ाबाद मंडल प्रभारी बने इरफ़ान कुरैशी व हरिताश यादव के प्रदेश सचिव एवं जिला बहराइच के प्रभारी बनने पर सांसद ओबरी आवास पर जशन का माहौल मा०सांसद श्री पी एल पुनिया एवं अनुसूचित जाति विभाग के‌ प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पुनिया जी की उपस्थिति में कांग्रेस परिवार के पदाधिकारियों एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर किया ज़ोरदार स्वागत।


स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्दीक़ पहेलवान,सै०सुहेल अहमद,जिला उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा, गौरी यादव,जिला महासचिव जयन्त गौतम,राम हरख रावत,के सी श्रीवास्तव,मो०गुलफाम कुरैशी, प्रदीप कुमार मौर्य महिला की प्रदेश महासचिव सना मुही अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष ज़ियाउर्रहमान खान,अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष विजयपाल गौतम,ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा, जिला सचिव अजय रावत,संजीव मिश्रा,सिकन्दर अब्बास रिज़वी,अम्बरीष गौतम, अल्पसंख्यक विभाग के जिला उपाध्यक्ष सै०अरशद अहमद,प्रदीप मौर्या, मो०जाकिर,डा० शाबान अली,शहर उपाध्यक्ष सोनम वैश्य,रवि यादव,मो०कलीम अन्सारी,जगमोहन रावत,आदि लोग मौजूद रहे।


3 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page