संवाददाता-अरूणकुमार,रिंकू
एंकर।बाराबंकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता।जैदपुर थाना के हाइबे पर स्थित देवकली के पास आगरा से बिहार जा रहे कंटेनर ट्रक को जैदपुर थाने की चौकी अहमदपुर पुलिस ने दबोचा।
ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागा पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा।जब ट्रक की तलासी ली तो चौकी प्रभारी सतेन्द्र पांडे सहित उनके मातहेत सन्न रह गयी।लगभग दो दर्जन से अधिक प्रतिबंधित गौवंशीय जानवर थे ।
लदे वही ठूस कर भरे जानवरो को बाहर निकाला तो कई मिले मृतय।चौकी इंचार्ज सतेन्द्र पांडे ने बताया कि वाहन सहित तीन लोगो को दौड़ाकर पकड़ लिया गया है।आगे पूछताछ की जा रही है।
Commenti