बाराबंकी 1 दिसम्बर समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मन्त्री अरविन्द कुमार सिंह गोप जी ने स्नातक/शिक्षक चुनाव में जीआईसी बाराबंकी स्थित मतदान केन्द्र, यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर तथा सूरतगंज स्थित मतदान केन्द्रों पर लगे कैम्प में पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और अपील की कि स्नातक के लिए राम सिंह राणा एवं शिक्षक एमएलसी के लिए उमाशंकर चौधरी को भारी मत देकर जिताये।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,विधानसभा के प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा"बबलू", नसीम कीर्ति,पूर्व प्रमुख हसमत अली गुड्डू,पूर्व प्रमुख राजन सिंह,जय सिंह यादव,अवधेश सिंह,अयोध्या प्रसाद रावत,बी डी खान हारून नेता,जमशेद इकबाल उमर बेग,पंकज यादव,अब्दुल जलील कयूम कुरेशी,आशुतोष अवस्थी कलीम नेता,अंसार अहमद,फिरोज आलम अंसारी ,कुल्लू राईन,गनेशी यादव,अनुज सिंह,प्रभात शुक्ल यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Comentarios