केपीपीएन संवाददाता सफाईकर्मी,लेखपाल,शिक्षक,ग्राम विकास में जुड़े दो दर्जन लोग हुए सम्मानित रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बभनियाव गांव में ग्राम की उन्नति सबका विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुंबई से पधारे शिक्षाविद राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि गांव की उन्नत में ही राष्ट्र का विकास निहित है।कहां कि जब गांव का विकास होता है तो गांव में निवास करने वाले ग्रामीणों का भी विकास होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जय नारायण सिंह ने कहा कि ग्रामीण संरचना को पुनर्जीवित रखने के लिए हर एक ग्रामीण को एक दूसरे का ख्याल रखना होगा। निवर्तमान ग्राम प्रधान रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने हर एक ग्रामीणों का ध्यान रखा तथा गांव को समुन्नत बनाने का हर संभव प्रयास किया। कहा कि गांव में 40 से अधिक सड़कें बनाई गई तालाब खुदवायें गए विद्यालय का कायाकल्प किया गया। पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय के साथ ही व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया ताकि गांव स्वच्छ रहे और रोग न फैले।कहा कि उनके मिशन को गांव के आंगनबाड़ी,सफाई कर्मी, लेखपाल ने मिलकर पूरा किया। आराजी लाइन के खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता ने ग्रामीण जनों से विद्यालय में बच्चों का अधिक संख्या में नामांकन कराने की अपील की। कहा कि परिषदीय विद्यालय कायाकल्प के तहत तैयार होकर बच्चों का इंतजार कर रहे हैं। अब शिक्षकों की बारी है कि वह बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। इस दौरान यहां पर गांव के लेखपाल, विद्यालयों के शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा कार्यकत्री, सफाई कर्मी,प्रेरक,ए एन एम सहित 25 से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान यहां पर आलोक सिंह, राजेश, श्रीकांत पाठक, रामजी सिंह, रासबिहारी धीरेंद्र, नीतू, सर्वेश,ओंकार सिंह भी सम्मानित किए गए। समारोह में यहां पर स्वयंवर सिंह,चंद्रमणि पांडेय,लाल बहादुर सिंह देवेंद्र सिंह स्वयंवर सिंह लालू यादव विजय शंकर शर्मा कैलाश राजभर आदि उपस्थित थे।
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments