गोरखपुर । क्राइम ब्रांच और पीपीगंज पुलिस की सक्रियता से डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान भगवानपुर सब्जी मंडी के पास से 6 अंतर्जनपदीय डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पकड़े गए बदमाश ठंड में कोहरे का इंतजार कर रहे थे और बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी । पीपीगंज थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह की सूझबूझ और मुखबिर तंत्र की वजह से डकैतों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इनके पास से देसी शराब तमंचा, कारतूस ,मटर दाल, मटर जैविक खाद सफारी गाड़ी, मारुति कार, पिक अप और दो मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया है । घटना का खुलासा पुलिस लाइन के वाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच पीपीगंज कैंपियरगंज की पुलिस में 6 डकैतों को गिरफ्तार किया गया है। इनके दो साथी फरार चल रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा । इन बदमाशो की गिरफ्तारी से पीपीगंज, कैंपियरगंज और सिद्धार्थनगर में हुई घटना का खुलासा हुआ है।
खुलासे में एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा , एस पी नार्थ अरविंद कुमार पांडे, सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ कैंपियरगंज राहुल भाटी भी उपस्थित रहे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में पीपीगंज थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह, कैंपियरगंज थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी चंद्रभान सिंह, स्वाट टीम प्रभारी सादिक परवेज़, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव, उप निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक सदानंद सिन्हा हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह कांस्टेबल प्रवीण कुमार हेड कांस्टेबल संतोष दुबे कांस्टेबल उपेंद्र यादव कांस्टेबल दीपक सिंह यादव कांस्टेबल राकेश कांस्टेबल राकेश यादव कांस्टेबल शिवानंद उपाध्याय प्रदीप राय शामिल रहे।
Commentaires