top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

पंद्रह हजार के तीन इनामिया को पुलिस ने दबोचा



मोहब्बतपुर पाइंसा पुलिस द्वारा पकड़े गए इनानिया लूट के वारदात मे थे वांछित


कौशाम्बी।मोहब्बतपुर पइंसा पुलिस ने तीन इनमिया बदमाशो को गिरफ्तार किया है पुलिस का दावा है कि तीनों इनमिया बदमाशो पर पन्द्रह पन्द्रह हजार का इनाम घोषित था

मोहब्बतपुर पाइंसा थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने लुटेरों को थाना पुलिस ने दबोच लिया काफी दिनों से वांछित चल रहे इन बदमाशों पर जिला पुलिस के द्वारा पंद्रह हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था। इन अपराधियों की लंबे समय से पुलिस तलाश रही थी लेकिन अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहे थे बीती रात इन लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया है और लुटेरों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधिकारियों ने सराहना की है।


मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि अपराधियों के धर पकड़ के लिए एसपी अभिनंदन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में थानाध्यक्ष मोहब्बतपुर पइंसा महेश मिश्रा को गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की वारदात मे वांछित 2 ईनामिया गिरजेश सिंह यादव पुत्र धर्म सिंह व विकास सिंह यादव पुत्र अर्जुन सिंह थाना क्षेत्र के रामसहाईपुर पुलिया के पास मौजूद हैं। सूचना पर तत्काल सक्रिय होकर थाना पुलिस ने इन्हे घेर कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 1 तमंचा 1 कारतूस और लूट का 3400 रुपया बरामद किया है।


थोड़ी ही देर मे थाना पुलिस को फिर सूचना मिली कि कोखराज थाना क्षेत्र मे आधा दर्जन मुकदमों में वांछित गैंगस्टर धर्मेंद्र पटेल उर्फ छोटू पइंसा थाना अंतर्गत नारा मोड़ के पास किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मौजूद है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने टीम के साथ घेराबंदी कर उसे भी दबोच लिया। तलाशी के दौरान गैंगस्टर धर्मेंद्र उर्फ छोटू के पास से भी पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए तीनों अपराधी पर 15- 15 हजार के इनाम घोषित है ।सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।



0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page