जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद एक बार फिर चर्चा में हैं। उनके पिता अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर अपनी बेटी शेहला राशिद पर एंटी-नेशनल होने के आरोप लगाए हैं। अब्दुल राशिद ने दावा करते हुए लिखा है कि शेहला राशिद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। उन्हें अपनी बेटी से जान का खतरा है. इसके साथ ही उन्होंने शेहला राशिद को एक विदेशी एनजीओ से फंडिंग की बात भी कही।
वहीं, शेहला राशिद ने एक बयान जारी करते हुए पिता के आरोपों से इनकार किया है। शेहला ने ट्वीट कर लिखा- परिवार में ऐसा नहीं होता, जैसा मेरे पिता ने किया है। मेरे साथ-साथ मेरी मां और बहन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। शेहला आगे लिखती हैं- वह पत्नी को पीटने वाले, एक अपमानजनक और दुष्ट इंसान हैं. हमने आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। यह स्टंट उसी की प्रतिक्रिया है।
शेहला ने एक ट्वीट करते हुए कहा- आपमें से बहुत से लोगों ने मेरे जैविक पिता का वो वीडियो देखा होगा, जिसमें वो मेरे और मेरी मम्मी और बहन के खिलाफ अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। सीधे शब्दों में कहें तो वह एक वाइफ-बीटर और एक अपमानजनक, नापाक आदमी है। शेहला ने घरेलू हिंसा को लेकर जो आरोप लगाए हैं. इन पर अब्दुल राशिद शोरा ने कहा- मैंने कोर्ट के ऑर्डर पर स्टे लिया है, जिसके बाद मुझे घर में रुकने की इजाजत दी गई है। लेकिन, मुझे SHO ने रुकने नहीं दिया जिसके बाद मैंने इसकी शिकायत की है।
Comments