करीब दो महीने से पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में कृषि कानून के खिलाफ विरोध कर रहे किसान अब राजधानी दिल्ली में कूच कर चुके हैं। काफी दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाकों में किसानों ने डेरा जमाया है और केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर रहे हैं। हाइवे पर कई बार पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई, ऐसे में दिल्ली-एनसीआर लगातार जाम की समस्या से जूझ रहा है।दिल्ली पुलिस के मुताबिक, टिकरी और सिंधु बॉर्डर पर किसी तरह की ट्रैफिक मूवमेंट की इजाजत नहीं है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, गुरुग्राम जैसे इलाकों में आम लोगों को प्रदर्शन के कारण तकलीफ उठानी पड़ रही है, साथ ही इसका कोई हल निकलता भी नहीं दिख रहा है।किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली से सटी सीमाओं पर पुलिस तैयारी करने में जुटी है। दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर पुलिस ने सोमवार सुबह सख्ती बढ़ा दी।
क्या करें मुसाफिर,जब सड़क पर किसान
दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों ने डेरा जमाया हुआ है। सरकार ने किसानों को बुराड़ी के मैदान में आने का न्योता दिया है, लेकिन किसान सीमा पर डटे हैं और जंतर-मंतर जाने की मांग कर रहे हैं. यही कारण है कि दिल्ली आने वाले या हरियाणा जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है। कई जगह रुट बदला गया है तो कुछ जगह लंबा जाम है, जिसके कारण लोगों को पैदल ही सफर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
Comments