सहतवार(बलिया)। सहतवार-बाँसडीह मार्ग पर शनिवार को दिन मे 12 बजे के करीब सहतवार टेम्पु स्टैण्ड के पास मोटरसाईकिल सवार पीक अप के धक्के से पिता पुत्र गम्भीर रुप से घायल हो गये। आनन फानन मे आस पास के लोग दोनो को उठाकर सहतवार हास्पिटल ले गये । जहाँ डाक्टर ने स्थिति गम्भीर देख बलिया के लिये रेफर कर दिया।सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने पीक अप को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के दुधैला निवासी प्रतीक मौर्या 50 वर्ष अपने लड़के रविशंकर 20 वर्ष के साथ मोटर साईकिल से सहतवार- बाँसडीह मार्ग से कही जा रहे थे।अभी सहतवार टेम्पू स्टैण्ड के पास पहुँचे ही थे कि सुरहिया के तरफ से तेज गति से आ रही पीक अप ने धक्का मार दिया। पिता पुत्र दोनो मोटर साईकिल से गिरकर तड़फाने लगे। आस पास लोग दोनो को उठाकर सहतवार हास्पिटल ले गये। जहाँ डाक्टर ने स्थिति गम्भीर देख प्रार्थमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
Comments