केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
मंसाछापर :स्थानीय नेहरु इण्टर कालेज मंसाछापर में मंगलवार को हाई स्कूल के छात्रों का प्रवेश पत्र मिला तो लगभग चालीस छात्रों के प्रवेश पत्र में नाम,विषय,पता व जन्म तिथि गलत पाया गया जिसको लेकर बच्चों ने विद्यालय गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गये।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जहां प्रशासन व विद्यालय परिवार जुटा हुआ है वहीं नेहरु इण्टर कालेज मंसाछापर में प्रधानाचार्य व प्रबंध तंत्र के बिबाद में लगभग चालीस छात्रों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है। प्रवेश पत्र मिलने पर पर छात्रों का माथा ठनक गया। हाई स्कूल के छात्र संजीव पासवान,संबंध शर्मा,सिंह चौहान,साधना कुशवाहा,नीशा कुशवाहा,नितिश सिंह,विनीत कुशवाहा,सालिनी,रंग खरवार,हसनैन अंसारी सहित लगभग चालीस छात्रों के प्रवेश पत्र में किसी का जन्म तिथि,पिता का नाम,पता,विषय सब गलत पाया गया। मंगलवार को सुबह यह बात आग की तरह फ़ेल गया किंतु मामला दो बजे धरना में बदल गया। धरना में छात्र नेता किसन कुशवाहा,प्रांजल यादव,नितेश सिंह के आने के बाद विद्यालय का गेट पर ताला लगाकर बैठ गये और जमकर नारेबाजी किए। विद्यालय के प्रबंधक डा० बिजय दत्त शुक्ल ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाचार्य रामनरेश प्रसाद को निलम्बित कर दिए। मौक़े पर पुलिस वल तैनात है।छ:बजे पुलिस व प्रबंधक ने सुबह सही कराने की बात कहा मामले को शांत कराया उसके बाद धरना समाप्त हुआ।
Comments