top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने झोंकी ताकत


निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने झोंकी ताकत


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर



हाटा कुशीनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र हाटा से निर्दलीय प्रत्याशी अपने संघर्षों के बल बुते आम आदमी से अपनी खास पहचान बनाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता युवा प्रत्याशी रवीश सिंह ने अपने दल बल के साथ चुनावी समर में मजबूती से दावेदारी पेश किया है।

जहां तक राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की बात करे तो पर्याप्त संसाधन के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की लंबी फौज है जबकि पर्यावरण प्रेमी के समर्थक भी किसी से कम नहीं हैं जो पूरे गर्मजोशी से अपने निर्दलीय प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दिए हैं,विधानसभा क्षेत्र हाटा के समस्त गांवों कस्बों चौक चौराहों पर लोगों के बीच जाकर अपने निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह कप और प्लेट पर वोट देने की अपील कर रहे हैं।जिसकी राजनीतिक गलियारों में पुरजोर चर्चाएं हो रही हैं राजनीतिक जानकारों की माने तो इस निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव मैदान में आ जाने से हाटा विधानसभा की लड़ाई बेहद रोचक हो चुकी है।

5 views0 comments

댓글


bottom of page