हाटा-कुशीनगर: निर्दल प्रत्याशी का, निजी अस्पताल के सामने खड़ी एम्बुलेंस को अराजक तत्वों ने फूँका
केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
*हाटा कुशीनगर के विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी एवं सावित्री सेवा संस्थान के प्रबंधक रविश कुमार सिंह के निजी अस्पताल में संचालित दो एम्बुलेंस को आज भोर में लगभग 1:30 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा जला दिया गया।
केपीपीएन न्यूज़ टीम से बातचीत के दौरान रविश सिंह ने बताया की क्षेत्र में मेरी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर विरोधियों में दहशत है और मुझे डराने के लिये इस तरह का कार्य विरोधियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्दल प्रत्याशी होने के बावजूद मुझे क्षेत्र में लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है लोग मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं और मेरे जीत के लिए लोग खुद मेरे साथ प्रचार-प्रसार करने में लगे हैं.इसी बात से भयभीत होकर मेरे विपक्षी मेरे साथ इस तरह का घिनौना कृत्य को अंजाम दे रहे हैं। कुछ दिन पहले मेरे द्वारा संचालित हॉस्पिटल के ओटी को विरोधियों में शामिल एक नेता के इशारे पर सील करवा दिया गया था। आपको बतातें चले कि सावित्री सेवा संस्थान एवं सावित्री हॉस्पिटल के मालिक व निर्दल प्रत्याशी रविश सिंह की लोगों में काफी लोकप्रियता है इनके द्वारा कोरोना काल के समय में पूरे विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया था। लगभग साढ़े आठ लाख पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया था ताकि लोगों को शुद्ध आक्सिजन मिल सके। इनके सराहनीय कार्यों की वजह से कई बार जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है
Kommentare