निघासन पेट्रोल पंप पर डीजल व पेट्रोल लूटने के लिए लोगों की उमड़ी भारी भीड़
केपीपीएन ब्यूरो माशूक अली
निघासन खीरी, अगर आप पेट्रोल व डीजल के दाम बढने वाले हो तो इस मंहगाई में स्वाभाविक है कि लोग दाम बढने से पहले उसे लेने के लिए पहुंच जाएंगे जिला लखीमपुर खीरी के निघासन पेट्रोल पंप पर कुछ ऐसी ही तस्वीर बायां करती सामने आई है जहां पेट्रोल व डीजल सस्ते दामों में लूटने के लिए लोगों की उमड़ी भारी भीड़ कोई डिब्बा तो कोई पिपिया कोई सैकड़ों लीटर की कैन व गैलन लेके पहुंच गए हैं निघासन की पेट्रोल पंप पर कई दिनों से सुबह से वाहन चालकों की कतारें लग गई और निघासन क्षेत्र की कुछ पेट्रोल पंपों ने पेट्रोल व डीजल ना होने की बात कहकर पेट्रोल बंद कर दिया है
Comments