केपीपीएन संवाददाता खुर्शीद आलम
निघासन खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वारंटी वांछित संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी चन्द्रभान यादव के कुशल मार्गदर्शन में अलग अलग टीम गठित कर निघासन पुलिस बल द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार एक हसीब पुत्र मो यासीन निवासी लौधौरी कोतवाली निघासन खीरी संबंधित मु0 सं0 541/10 धारा 3/25 आयुक्त अधिनियम कोतवाली निघासन दो ,रामजस पुत्र बालगोविंद निवासी ग्राम शिवलालपुरवा मजरा लौधौरी कोतवाली निघासन खीरी संबंधित मु0 सं0 504/10 धारा 427/323/504/506 भादवि कोतवाली निघासन तीन , यासीन पुत्र जुम्मन निवासी कन्डौवा कोतवाली निघासन संबंधित मु0 सं0 3160 धारा 326/323/ भादवि 3/2/V एससी एसटी एक्ट कोतवाली निघासन पुलिस ने इनके घर से गिरफ्तार किया है सभी वारण्टी अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
Comments