top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

नामजद आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग


वाजिदपुर(अयोध्या)।चुनाव के दौरान समाचार संकलन करने गए पत्रकार राम प्रकाश तिवारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कड़े शब्दों में आलोचना की है।इस मामले में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अयोध्या की रूदौली इकाई के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट के नेतृत्व में पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमडल ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान महाराजगंज थाना गेट के सामने 18 फरवरी की रात चुनाव प्रचार के दौरान हुई घटना के संबंध में समाचार संकलन करने गए पत्रकार राम प्रकाश तिवारी से सपा नेता शंभूनाथ सिंह उर्फ दीपू व उनके लोगों ने समाचार संकलन से रोका।विरोध करने पर पत्रकार के साथ बदसलूकी की गई और प्राणघातक हमला किया गया।पत्रकार पर हुए हमले को लेकर आस-पास अफरा तफरी मच गई।काफी लोग मौके पर आ गए और उनकी जान बचाई।घटना की रिपोर्ट सपा नेता सहित अन्य हमलावरों के खिलाफ थाना महाराजगंज में अपराध संख्या 73/22 अंतर्गत धारा 394,308 के तहत दर्ज की गई।मुकदमे की विवेचना पूरा बाजार चौकी प्रभारी राम अवतार राम कर रहे हैं।आरोपी काफी दिन बीत जाने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।इससे क्षुब्ध उपजा के पदाधिकारियों ने नामजद व अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में पीड़ित पत्रकार राम प्रकाश तिवारी को सुरक्षा प्रदान करने,उनके पास से लूटे गए सामान की बरामदगी कराने एवं पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किए जाने की मांग की गई है।प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मांगपत्र उचित माध्यम से महामहिम को भेज दिया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अयोध्या की रूदौली इकाई के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार,जगदम्बा श्रीवास्तव,डॉ0 मो0 शब्बीर,आलम शेख़,अनिल कुमार पांडेय,अनिल मिश्रा साजन,मुनीर अहमद,सतनाम शुक्ला,ललित गुप्ता,रियाज़ अन्सारी,दरवेश खान,वकास अहमद सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

0 views0 comments

コメント


bottom of page