मुनीर अहमद अंसारी
नहर में कूदी विवाहिता का दूसरे दिन भी नही लगा सुराग
वाजिदपुर(अयोध्या)।मवई थाना क्षेत्र में गुरुवार को शारदा सहायक नहर में कूदी एक विवाहिता का 24 घण्टे बाद भी पता नही चल सका।दूसरे दिन भी राज्य आपदा मोचन बल(एस डी आर एफ )की टीम नहर में स्टीमर के साथ महिला को खोजने में लगी रही।ज्ञात हो कि गुरुवार को दिन में मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नूर अलीपुर मजरे नेवरा के स्व0 सुरेश रावत की पुत्री सुनीता 25 वर्ष घर से निकल कर ग्राम नेवाजपुर के सामने शारदा सहायक नहर की तरफ जा रही थी।लोग बताते हैं कि सुनीता मानसिक रूप से ग्रस्त थी। सुनीता को नहर की तरफ जाती देखकर उसकी मां भी पीछे पीछे उसको पकड़ने के लिये जा रही थी जब उसकी मां नहर पर पहुंची तो सुनीता अचानक लापता हो गयी।नहर के किनारे उसकी मां पहुंची तो देखा कि सुनीता के पैर की दोनों चप्पल पड़ी थी।इस पर उनको शंका हो गयी के सुनीता शायद नहर में कूद गई है उसकी मां को परेशान देखकर आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये। और इस घटना की सूचना मवई पुलिस को दी।घटना की सूचना पाकर सी ओ रूदौली सुरेंद्र प्रताप तिवारी प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से जाल लगा कर उसकी तलाश की जब गोताखोर ढूंढने में असफल रहे तो फिर राज्य आपदा मोचन बल(एस डी आर एफ) की टीम को लखनऊ से बुलाया।टीम गुरुवार देर रात मौके पर पहुंची।शुक्रवार को एस डी आर एफ की टीम मवई पुलिस के दो सिपाहियों मनोज कुमार यादव तथा देवराज सिंह को लेकर स्टीमर पर चढ़ कर दिन भर शारदा सहायक नहर की खाक छानती रही लेकिन सुनीता का कोई सुराग नही लग सका।समाचार लिखे जाने तक टीम सुनीता को खोजने में लगी हुई थी
Comentários