top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

नवसृजित नगर पंचायत छितौनी में एटीएम वाटर्स मशीन का फर्स टुटने से दर्जनों ग्रामीणों ने की नाराबाजी


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत छितौनी के प्राथमिक विद्यालय छितौनी के बंगल में एटीएम वाटर मशीन रखने वाले मानक के विपरीत फर्स बना है जो मात्र 2 महीने में ही टूट कर बिखर गया है जिससे नगर पंचायत छितौनी में पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है


बताते चलें कि दर्जनों ग्रामीण लोगों ने नाराजगी जताई उसकी अगुवाई में संजय हमदर्द ने किया उन्होंने कहा कि मानक पूर्व कार्य होना चाहिए जिससे आम जनता को शुद्ध पेयजल बेहतर तरीके से मिले सके जिससे लोग बीमार न पड़े बगल में स्कूली बच्चे भी स्वच्छ पानी पी सके। इसी लिए उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अभी 2 महीने हुए जो फर्श अभी टूट गया है लोगों का कहना है कि दो नंबर के ईट से चैबुतरा बना है और मोटर का कोई पता ठिकाना नहीं है ग्रामीण लोगों ने विरोध जताते हुए संजय हमदर्द, मोदी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, गोविंद गुप्ता ,रामाशंकर चौधरी, कन्हैया चौधरी ,वकील अंसारी, प्रेम चौधरी, दर्जनों ग्रामीण लोगों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी भी की खड्डा एसडीएम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मानक के विपरीत काम हुआ है तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

13 views0 comments

Kommentare


bottom of page