संवाददाता टीकाराम शर्मा
ग्राम स्वराज मंच (एकल अभियान ) अनीजरा गांव में नरायना ग्राम पंचायत द्वारा दौड प्रतियोगिता का आयोजन अनीजरा गांव में हुआ। दौड प्रतियोगिता के समापन के बाद विजेता प्रतिभागियों का सम्मान समारोह हुआ। समारोह की अध्यक्षता रामवीर सिंह अनीजरा ने की।समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम स्वराज मंच के जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह तिमनगढ़ ने उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों से भाईचारा बढता है।
तिमनगढ़ ने कहा कि सुरक्षा के आयाम बदल रहा है। व्यक्ति ही समर्थ नहीं तो राष्ट्र कैसे समर्थ होगा। दौड प्रतियोगिता से युवाओं को समर्थ बनाया जा रहा है। व्यक्ति समर्थ होगा, ग्राम समर्थ होगा ,जिला ,प्रदेश ,राष्ट्र समर्थ होगा तब ही हम दुनिया में सिरमौर बनेंगे. दौड प्रतियोगिता प्रभारी महेश राजपूत ने बताया नरायणा ग्राम पंचायत की दौड प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. दौड प्रतियोगिता के संयोजक पंकज गुर्जर ने बताया कि 400 मीटर दौड में प्रथम रविन्द्र गुर्जर,द्वितीय स्थान पर गौरव गुर्जर, 800 मीटर दौड मे प्रथम स्थान पर सोनू गुर्जर ,द्वितीय रोहिताश्व गुर्जर रहे विजेता ,उपविजेता को ग्राम स्वराज मंच के जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह तिमनगढ़ एवं रामवीर अनीजरा ने माला , एवं पुरस्कार ,स्वामी विवेकानंद की पुस्तक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महेश राजपूत ने किया।
Comments