top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

नयी दिशा ने पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्यकर्मियों संग बांटी होली की खुशियाँ


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना के साथ कार्य कर रहे नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के सदस्यों ने डॉ0 अमृतांशु शुक्ल, पूर्व प्राचार्य बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर के नेतृत्व में होली का त्योहार कसया नगर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मिलकर धूम धाम से मनाया।

त्योहार के दिन घर परिवार से अलग समाज की सुरक्षा के लिए सेवा दे रहे कसया थाने के पुलिसकर्मी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मी अपने बीच संस्था के सदस्यों को पाकर पहले तो थोड़ा विचलित हुए कि कोई दुर्घटना तो नही हुई लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये होली मनाने आये हैं तो सभी बहुत ही प्रसन्न हुये। इस दौरान संस्था सदस्यों द्वारा सभी को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिलाई गयी और उन्हें शुभकामना देते हुए उनकी कर्तव्यनिष्ठा को नमन किया गया।

कसया थानाध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि कहीं न कहीं त्योहार पर सभी अपने घर रहना चाहते हैं लेकिन आप सब को अपने बीच पाकर घर की कमी अब कुछ कम महसूस हो रही।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के डा0 यूसुफ ने कहा कि आप सब ने अपनी खुशी में हम सबको शामिल किया हमें बहुत अच्छा लगा।संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने बताया कि संस्था सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सार्वजनिक त्योहारों को समाज के बीच जाकर मनाया जाता है। इसी क्रम में हम सब इन सेवाकर्मियों के बीच होली मनाने और इन्हें भावनात्मक संबल देने आये हैं क्योंकि कहीं न कहीं आज के दिन ये सब हमारी सुरक्षा के लिए घर परिवार से दूर हैं और अपने आत्मीयजनों की कमी इन्हें खल रही होगी।इस अवसर पर वीरेंद्र मिश्र, सत्येंद्र कुमार मिश्र, देवानंद गोंड़ इत्यादि उपस्थित रहे

16 views0 comments

Comentários


bottom of page