top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

नम आंसुओं के साथ शिक्षिका की हुई मैचुअल ट्रांसफर द्वारा विदाई



लालापुर/ प्रयागराज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लालापुर में सहायक अध्यापिका पद पर तैनात सहायक अध्यापिका समरीन को सोमवार को नम आंखों से शिक्षण गण एवं ग्रामीणों ने आंखों में आंसू भर के शिक्षिका की समारोह करके विदाई की गई बताया जा रहा है कि सहायिका समरीन अंसारी एक नेक अध्यापिका थी, और लोगों ने बताया कि तेजतर्रार थी उनकी कार्यशैली पर गांव के लोगों ने प्रशंसा की और लोगों के बीच ऐसा कार्य की थी कि विदाई के समय शिक्षक गण सहित गांव के लोगों के आंखों में भी आंसू आ गए। इस मौके पर संकुल प्रभारी श्री कल्याण चंद्र द्विवेदी प्रधानाध्यापक रामायण प्रसाद त्रिपाठी सहायक अध्यापक विजय धर द्विवेदी ,जूनियर स्कूल से मुन्ना लाल यादव प्रधानाध्यापक राम मिलन द्विवेदी, प्रधानाध्यापक रजनीश प्रजापति ,सहायक अध्यापक अम्बिका दत्त पाण्डेय पत्रकार दीपक पांडे पत्रकार सुरेंद्र पाण्डेय ,पत्रकार राहुल द्विवेदी अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी (दुबारी महाराज) पत्रकार दीप चन्द्र शुक्ला शशांक पांडे (उर्फ) माखन इस मौके पर तमाम अध्यापक एवं अध्यापिका पत्रकार एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page