लालगंज। बलिया। अखण्ड ज्योति आई अस्पताल सहरस पाली के सौजन्य से सोमवार के दिन गरीब असहाय लोगो को निःशुल्क नेत्र परीक्षण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चिरंजी छपरा में प्रातः नौ बजे से तीन बजे तक किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों गरीब असहाय और आंखों के रोग से ग्रसित लोगों ने इस निशुल्क कैंप में पहुंचकर लाभ उठाया। योग्य डॉक्टरों के देख रेख में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉ हेमंत कुमार सिंह डॉ अनिल कुमार चौबे ने बताया कि इस तरह का कैंप जिले में अलग-अलग गांव में पहुंचकर हमारी संस्था प्रत्येक तीमाही पर आयोजित करती रहती है अब तक हमारे कैंप से हजारों लोगों को लाभ पहुंच चुका है.इस निशुल्क कैंप मे भी निःशुल्क दवा वितरण हुआ साथ लेंस प्रत्यऱोपन के लिए तारीख देकर निःशुल्क आँखों मे लेन्स लगाया जाएगा। इस कैंप के आयोजक अरविंद तिवारी उर्फ़ ललक ने बताया कि इस तरह के कैम्प का लाभ आगे भी अधिक से अधिक क्षेत्र में लोग तक हमारेे द्वारा पहुंचाने की कोशिश रहेगी।
Comments