top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

निरंकार को मन से जोड़कर जीवन में आती है स्थिरता



सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद इस वर्ष का 73वां वार्षिक निरंकारी संत समागम वर्चुअल रूप में दिनांक 5,6,7 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष यह संत समागम वर्चुअल रूप से आयोजित किया जा रहा। बता दें कि लाखों श्रद्धालु इसे घर बैठे ऑनलाईन देख सकेंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते निरंकारी मिशन के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि वार्षिक निरंकारी संत समागम वर्चुअल रूप में आयोजित हो रहा है। इस वर्ष निरंकारी समागम का मुख्य विषय स्थिरता है। इस संपूर्ण समागम का वर्चुअल प्रसारण मिशन की वेबसाइट (live.nirankari.org) पर 5 से 7 दिसंबर को होगा। साथ ही यह समागम संस्कार टीवी चैनल पर भी शाम 5:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे थक प्रसारित किया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली के पहाड़गंज में बाबा अवतार सिंह जी द्वारा वर्ष 1948 में संत निरंकारी मंडल की स्थापना की गई थी। वर्ष 1948 में ही इस मिशन का पहला निरंकारी संत समागम हुआ था। संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरूकता के माध्यम से विश्वभर में सत्य प्रेम व एकता का संदेश देता चला आ रहा है।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comentários


bottom of page