सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद इस वर्ष का 73वां वार्षिक निरंकारी संत समागम वर्चुअल रूप में दिनांक 5,6,7 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष यह संत समागम वर्चुअल रूप से आयोजित किया जा रहा। बता दें कि लाखों श्रद्धालु इसे घर बैठे ऑनलाईन देख सकेंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते निरंकारी मिशन के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि वार्षिक निरंकारी संत समागम वर्चुअल रूप में आयोजित हो रहा है। इस वर्ष निरंकारी समागम का मुख्य विषय स्थिरता है। इस संपूर्ण समागम का वर्चुअल प्रसारण मिशन की वेबसाइट (live.nirankari.org) पर 5 से 7 दिसंबर को होगा। साथ ही यह समागम संस्कार टीवी चैनल पर भी शाम 5:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे थक प्रसारित किया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली के पहाड़गंज में बाबा अवतार सिंह जी द्वारा वर्ष 1948 में संत निरंकारी मंडल की स्थापना की गई थी। वर्ष 1948 में ही इस मिशन का पहला निरंकारी संत समागम हुआ था। संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरूकता के माध्यम से विश्वभर में सत्य प्रेम व एकता का संदेश देता चला आ रहा है।
Comentários