top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

न्याय पंचायत धनावा में संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

संवाददाता दीपक गुप्ता


न्याय पंचायत धनावा में संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय शाहपुर प्रथम में आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चरणों में माल्यार्पण से किया गया, तत्पश्चात सरस्वती वंदना गीत की प्रस्तुति रश्मि वर्मा, उमा ओझा एवं रश्मि देवी के द्वारा किया गया ।


मिशन प्रेरणा के लक्ष्य के अनुपालनार्थ हेतु एआरपी कमलेश यादव, हरि प्रसाद यादव एवं अनुराग कुमार जी ने तीनों मॉड्यूल्स को शिक्षकों के साथ साझा किया तथा प्रेरक ब्लॉक बनाने हेतु प्रेरित किया।


कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालयों से आए वरिष्ठ प्रधानाध्यापकों ने भी अपना उद्बोधन शिक्षा के क्षेत्र में मिशन प्रेरणा का उपयोग कर कैसे बच्चों में लर्निंग आउटकम का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके इस पर अपना विचार प्रस्तुत किए ।

कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन संकुल शिक्षक श्री उमेश कुमार के द्वारा किया गया।इस बैठक में न्याय पंचायत से आए गुरुजनों में इंद्र कुमार सिंह, राजकुमार शुक्ला , देवेंद्र कुमार, संतोष कुमार यादव, अवधेश कुमार, रविंद्र नाथ मिश्रा, कैलाश नाथ शुक्ला, सुखराम, पूजा सिंह, हरिनारायण ,विनय कुमार, विजय जायसवाल सूर्यनाथ मौर्य, प्रदीप कुमार, हेवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे ।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page