top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

नेपाल सीमा नोमैन्स लैंड पर सक्रिय भारतीय व नेपाली दलालों पर ए पी एफ ने कसा शिकंजा



मूलधन से चार गुना बढ़कर वसूल रहे थे किराया नेपाल के अधिकारियों ने संज्ञान लेते की कार्रवाई।


नेपाली व भारतीय दलालों में मचा हड़कंप



पलिया कला खीरी। धनगढ़ी कैलाली (नेपाल) इंडो नेपाल सीमा नोमैन्स लैंड पर स्तिथ ढोका बाजार में सक्रिय भारतीय व नेपाली दलालों पर ए पी एफ (पैरा मिलिट्री) के उच्चाधिकारियों दिशा निर्देश पर जवानों ने शिकंजा कस दिया है जिसके फलस्वरूप सीमा क्षेत्र में सक्रिय मानव तस्करी में लिप्त जहाँ नेपाली दलालों के काउंटरों पर छापा मारकर खदेड़ना शुरू कर दिया है वही सुबह से देर रात तक सीमा क्षेत्र की परिक्रमा करने वाले भारतीय दलालों का नेपाल प्रवेश पर प्रतिबंद लगा दिया है जिसके चलते मानव तस्करी में लिप्त भारतीय व नेपाली दलालों में हड़कंप मचा हुआ है।

उल्लेखनीय हैं कि अति संवेदनशील कही जाने वाली इंडो नेपाल सीमा पर स्तिथ ढोका बाजार में काफी अर्से से सक्रिय मानव तस्करी में लिप्त दलाल भारतीय महानगरों में रोजगार की तलाश में जाने वाले मजदूर यात्रियों को वैश्विक महामारी के नियमों एवं दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों का ख़ौफ़ दिखा कर निर्धारित मूल्य से चार गुना अधिक किराया बसूल कर रहे थे जिसे नेपाल प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए गत दिवश कैलाली तथा कंचनपुर के अधिकारियों के दिशा निर्देश पर ए पी एफ के इंचार्जों ने दलबल के सघन चेकिंग अभियान चलाकर छापे मारी कर मानव तस्करी में लिप्त दलालों को खदेड़ दिया है कंचनपुर ए पी एफ जिला प्रमुख एस पी बीरेंदर ऐर ने बताया कि दलालों के माध्यम से नेपाली नागरिको के आर्थिक शोषण की घटनाएं संज्ञान में आई है इसी चलते सीमा पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए है।

2 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page